Salman Ali Agha Statement After Defeat Against New Zealand: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 मार्च 2025 को डुनेडिन में खेला गया. जहां एक और मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बाद नवनियुक्त कप्तान सलमान अली आगा काफी निराश नजर आए. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा, 'जमा देने वाली ठंड थी. पिछले गेम की तुलना में आज का गेम अच्छा था. हमने बेहतर बल्लेबाजी की. फील्डिंग भी शानदार रही. गेंदबाजी कुछ हिस्सों में अच्छी रही. हमें यह समझने की जरूरत है कि पिच में उछाल अलग तरीके की है. पॉवरप्ले के बाद हमने अच्छी गेंदबाजी की. खासकर हारिस रऊफ ने अच्छी गेंदबाजी की. हमें पॉवरप्ले में और बेहतर करने की जरूरत है. एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें पॉवरप्ले में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है और एक गेंदबाजी इकाई के रूप में भी.'
सलमान आगा को छोड़कर बाकी के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
पिछले मुकाबले में कीवी गेंदबाजों के सामने धराशायी हो जानी वाली वाल ग्रीन टीम दूसरे टी20 मुकाबले में भी कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई. बारिश से प्रभावित मुकाबले में कैप्टन सलमान अली आगा के अलावा अन्य बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के सामने जूझते हुए ही नजर आए. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सलमान आगा ने कुल 28 गेंदों का सामना किया. इस बीच 164.29 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले.
आगा के बाद टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर शादाब खान रहे. उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 14 गेंदों का सामना किया. इस बीच दो चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाने में कामयाब रहे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रनों का योगदान दिया. नतीजन टीम 15 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
न्यूजीलैंड को मिली जीत
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 136 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 13.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान टिम सीफर्ट ने पारी का आगाज करते हुए 22 गेंद में 45, जबकि फिन एलन ने 16 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया.
इन गेंदबाजों का रहा जलवा
न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी, बेन सियर्स, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी क्रमशः दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. वहीं पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. उनके अलावा मोहम्मद अली, खुशदिल शाह और जहांदाद खान ने एक-एक विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- 6,6,6,6, शाहीन अफरीदी के एक ओवर में टिम सेफर्ट ने कर दी छक्कों की बौछार, बनाए 26 रन, VIDEO