फिन एलन ने नहीं, बल्कि इस गुमनाम क्रिकेटर ने टी20 में जड़ा है सबसे तेज शतक

Finn Allen, Major League Cricket 2025: टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जमाने का करिश्माई रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम दर्ज है. उन्होंने महज 27 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sahil Chauhan

Finn Allen, Major League Cricket 2025: मेजर लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला आज (13 जून 2025) सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच ओकलैंड कोलिजीयम में खेला गया. जहां सैन फ्रांसिस्को की तरफ से शिरकत करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन प्रचंड लय में नजर आए. उनकी आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच के दौरान उन्होंने महज 34 गेंदों में शतक बनाया. जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि टी20 फॉर्मेट में किस खिलाड़ी ने सबसे तेज शतक लगाया है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. 

साहिल चौहान के नाम दर्ज है करिश्माई रिकॉर्ड 

टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जमाने का करिश्माई रिकॉर्ड एस्टोनियाई बल्लेबाज साहिल चौहान के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2024 में साइप्रस के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में शतक जड़ दिया था. जिसके बाद से टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने का खास कारनामा उन्हीं के नाम दर्ज है. 

टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज 

27 गेंद - साहिल चौहान - एस्टोनिया
33 गेंद - जान निकोल लोफ्टी ईटन - नामीबिया
33 गेंद - सिकंदर रजा - जिम्बाब्वे
34 गेंद - कुशाल मल्ला - नेपाल 
34 गेंद - फिन एलन - न्यूजीलैंड 

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने टी20 में जड़ा है सबसे तेज शतक 

भारत की तरफ से टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में शतक जमाया था. तब से अबतक भारतीय क्रिकेटर के तौर पर टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- 'अरे दीवानों मुझे पहचानो', कौन हैं संजय कृष्णमूर्ति? जिन्होंने धोनी के लाडले को धो डाला, एक ओवर में जड़े 4 छक्के

Featured Video Of The Day
Gujarat Fire News: भरूच में भीषण आग, अंकलेश्वर पनौली GIEDC की संघवी ऑर्गेनिक्स कंपनी जलकर खाक
Topics mentioned in this article