साहा ने 20 गेंद में जड़ दी धमाकेदार फिफ्टी तो सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी
नई दिल्ली:
Wriddhiman Saha : गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में ऋधिमान साहा ने तूफानी फिफ्टी जड़ी. उन्होंने लखनऊ के गेंदबाज़ों को आड़े हाथों लेते हुए चौकों और छक्कों की बरसात की और जमकर रन बटोरे. साहा 81 रन बनाकर आउट हुए. इसी बीच साहा के शानदार फिफ्टी लगाते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लग गई. यहां तक कि विराट कोहली को भी उनकी पारी इतनी हेहतरीन लगी कि वे भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके और अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा दी.
Featured Video Of The Day
Delhi Blast: सोच लिया था कि मरना है... उमर का संदेश, आतंकी डॉक्टर दिमाग DECODE | Malika Malhotra














