'2007 में जब मैं...', आखिर किसके कहने पर सचिन तेंदुलकर ने नहीं लिया था संन्यास? पूरी दुनिया है उसकी दीवानी

सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा में लिखा है, '2007 में जब मैं संन्यास के बारे में सोच रहा था. उस दौरान सर विव रिचर्ड्स ने मुझे कॉल किया और विश्वास दिलाया कि मुझमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. उस दौरान उन्होंने मुझे काफी प्रोत्साहित किया था.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sachin Tendulkar

टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. मैदान में शिरकत करते हुए उन्होंने एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल की थी. यही वजह है कि मौजूदा समय में उन्हें 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है. भारतीय दिग्गज ने अपने करियर का आगाज साल 1989 में किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. हालांकि, भारतीय टीम की तरफ से शिरकत करते हुए एक समय ऐसा भी आया जब वह मैदान में रनों के लिए जूझ रहे थे. इस बीच उन्हें लगा कि उन्हें क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए. मगर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स ने उन्हें कॉल करके उनका हौसला बढ़ाया. जिसके बाद वह 2013 तक जलवा बिखरने में कामयाब रहे 

सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा में लिखा है, '2007 में जब मैं संन्यास के बारे में सोच रहा था. उस दौरान सर विव रिचर्ड्स ने मुझे कॉल किया और विश्वास दिलाया कि मुझमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. उस दौरान उन्होंने मुझे काफी प्रोत्साहित किया था.'

बात करें सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह देश के लिए टेस्ट में 1989 से 2013 के बीच 200 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15921 रन निकले. टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

वहीं बात करें उनके वनडे करियर के बारे में तो वह यहां 1989 से 2012 के बीच 463 मुकाबलों में जलवा बिखरने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18426 रन निकले. वनडे में सचिन के नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

बल्लेबाजी ही नहीं सचिन देश के लिए गेंदबाजी में भी काफी प्रभावी रहे. टीम के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 145 पारियों में 54.17 की औसत से 46 एवं वनडे की 270 पारियों में 44.48 की औसत से 154 सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ने महज एक मुकाबला खेला था. जहां एक पारी में वह 10.00 की औसत से 10 रन बनाने में कामयाब हुए थे. वहीं गेंदबाजी के दौरान 12.00 की औसत से एक सफलता प्राप्त की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2025: भारत छोड़ घर जा रहे विदेशी खिलाड़ियों को BCCI की तरफ से मिला संदेश

Featured Video Of The Day
Bhopal Rape Case में एक और खुलासा, लड़कियों को रैगिंग के नाम पर नशा! | City Centre
Topics mentioned in this article