सचिन तेंदुलकर बने 'गुरु', भारत नहीं, बल्कि यहां देंगे युवा क्रिकेटरों को ज्ञान

Sachin Tendulkar, National Cricket League 2024: सचिन तेंदुलकर टेक्सास में राष्ट्रीय क्रिकेट लीग फाइनल के दौरान एक विशेष क्रिकेट क्लीनिक में युवा क्रिकेटरों को इस खेल के गुर सिखाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
S

Sachin Tendulkar, National Cricket League 2024: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेक्सास में राष्ट्रीय क्रिकेट लीग फाइनल के दौरान एक विशेष क्रिकेट क्लीनिक में युवा क्रिकेटरों को इस खेल के गुर सिखाएंगे. यह क्रिकेट क्लीनिक डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा जिसका उद्देश्य युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करना और अमेरिका में जमीनी स्तर पर इस खेल को बढ़ावा देना है.

तेंदुलकर ने रविवार सुबह होने वाले कार्यक्रम से पहले कहा, ‘‘क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब इसे वापस देने की मेरी बारी है.'' उन्होंने कहा,‘‘मैं इन युवा खिलाड़ियों से मिलने और उन्हें यह बताने को लेकर उत्साहित हूं कि कड़ी मेहनत और जुनून से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.''

राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (एनसीएल) के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने तेंदुलकर की भागीदारी के महत्व के बारे में कहा,‘‘यह क्रिकेट से भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. यह अपनी उम्मीदों और सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करने से जुड़ा है. सचिन जैसे व्यक्ति का इन युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देना बहुत मायने रखता है.''

एनसीएल से कई दिग्गज क्रिकेटर जुड़े रहे हैं जिनमें सुनील गावस्कर, वसीम अकरम और सर विवियन रिचर्ड्स भी शामिल हैं. राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के इस सत्र में शाहिद अफरीदी, सुरेश रैना, शाकिब अल हसन और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ियों ने भी अपनी सेवाएं दी. राष्ट्रीय क्रिकेट लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का समर्थन हासिल है.

यह भी पढ़ें- ''बेस्ट ऑलराउंडर को खलीफा...'', कामरान अकमल को अब समझ में आया क्यों पंड्या की जगह सूर्या को बनाया गया कप्तान

Featured Video Of The Day
Baharich Violence: बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल | UP News | Breaking News
Topics mentioned in this article