On Fathers Day Sachin Tendulkar: फादर्स डे के अवसर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने पिता को खास अंदाज में याद कर रहे हैं. दरअसल सचिन ने दो वीडियो शेयर किया है उसमें वो झूले पर बैठे हैं. सचिन ने अपने वीडियो में कहा कि यह वही झूला है जिसमें मेरे पासा झूला करते थे. यानि मेरे पापा का पालना है जिसमे मेरे पिता जी बड़े हुए हैं. मेरी मां ने मुझे इसे संभालने के लिए कहा. मैं हमेशा इस झूले पर बैठता हूं और अपने पापा के साथ बिताए गए दिन को याद करता रहता हूं. तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हमारे पास कुछ चीजें हैं जो हमारे लिए टाइम मशीन के रूप में काम करती हैं. एक गीत, एक गंध, एक ध्वनि, एक स्वाद.. मेरे लिए, यह मेरे पिता के बचपन से कुछ है जो मुझे हमेशा स्मृति लेन की यात्रा पर ले जाता है. #फादर्सडे पर मैं चाहता हूं आप सभी के साथ उस विशेष स्थान को साझा करने के लिए."
बता दें कि तेंदुलकर को 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज चुना गया है. मास्टर ब्लास्टर को कुमार संगकारा से कड़ी टक्कर मिली. सचिन और संगकारा को ue बराबर अंक मिले थे लेकिन ज्यूरी के सदस्यों भारतीय खिलाड़ी के पक्ष में ज्यादा वोट किया. तेंदुलकर के अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी सोशल मीडिया पर अपने पिता की तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है.
WTC Final: कोहली आउट हैं या नहीं, अंपायर ने खुद ले लिया रिव्यू, सहवाग बोले- अजीबोगरीब अंपायरिंग
पंड्या ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और लिखा, 'पापा, पितृत्व के बारे में बहुत कुछ है जो मैंने आपसे सीखा है, आपने हमें जो प्यार और मार्गदर्शन दिखाया है, उसने हमें वह बनने में मदद की है जो हम आज हैं. मैं वादा करता हूं कि अगस्त्य के साथ मेरे पितृत्व की यात्रा पर आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, वह सब कुछ देना का वादा करता हूं... हम आपसे प्यार करते हैं और हम आपको याद करते हैं. '
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी फादर्ड डे पर पोस्ट शेयर कर अपने पिता को याद किया है.