सचिन ने कहा, कसीनो कर रहा है उनकी बदली तस्वीरों का उपयोग, करेंगे कानूनी कार्रवाई

सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रचार के लिये उनकी बदली तस्वीरों का इस्तेमाल करने वाले एक कसीनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली:

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गुरुवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रचार के लिये उनकी बदली तस्वीरों का इस्तेमाल करने वाले एक कसीनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. पता चला है कि गोवा के एक कसीनो ‘बिग डैडी' ने प्रचार के लिये तेंदुलकर की तस्वीरों का उपयोग किया. तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘मेरी कानूनी टीम जरूरी कार्रवाई कर रही होगी, लेकिन मुझे लगा कि यह जानकारी सभी के साथ साझा करना महत्वपूर्ण है.'

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर कई विज्ञापन दिखाये जा रहे हैं, जिसमें बदली हुई तस्वीर के साथ मुझे एक कसीनो का समर्थन करते हुए दिखाया गया है.''

IPL 2022: तो इसलिए कोहली ने आरसीबी के कप्तानी पद से दिया है इस्तीफा, खुब बताई वजह

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैंने व्यक्तिगत तौर पर कभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुआ, तंबाकू या शराब का प्रचार नहीं किया है. यह देखकर दुख होता है कि मेरी तस्वीरों का उपयोग लोगों को गुमराह करने के लिये किया जा रहा है.''

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan PM Shehbaz Sharif ने Noor Khan Airbase पर भारत के अटैक की बात कबूली, Video Viral
Topics mentioned in this article