IND vs BAN: "लंबे फ़ॉर्मेट से दूर रहने ...", गिल और पंत के शतक को देखकर सचिन तेंदुलकर हुए गदगद, रिएक्शन ने मचाई धूम

Sachin Tendulkar reaction viral on Shubman Gll and Pant, क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पंत और गिल को लेकर रिएक्ट किया है. दोनों का रिएक्शन फैन्स के बीच काफी वायरल है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sachin Tendulkar on Pant and Shubman Gill

Sachin Tendulkar reaction viral on Shubman Gill and Rishabh Pant: सचिन तेंदुलकर जब भी कोई बात करते हैं वह फैन्स के बीच काफी वायरल होता है. अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतक को लेकर रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया मंच एक्स (x) पर तेंदुलकर ने पोस्ट शेयर कर दोनों की तारीफ की है. सचिन ने दोनों को शतक बनाने के लिए बधाई दी और साथ ही अपनो पोस्ट में लिखा है कि दोनों ने शानदार पऱफॉर्मेंस किया. 

सचिन ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X)  पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "गिल को शतक बनाते हुए देखना बहुत अच्छा लगा. पंत काफ़ी समय से लंबे फ़ॉर्मेट से दूर रहने के बावजूद, हमेशा की तरह ही शानदार दिख रहे हैं. दोनों को इतनी अच्छी लय में देखना बहुत शानदार था. "

Advertisement

पंत ने टेस्ट में वापसी कर ठोका शतक

ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और शानदार 109 रन की पारी खेली. पंत ने 124 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था. पंत का टेस्ट में यह छठा शतक है ,बता दें कि 2022 में पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे जिसके कारण वो दो साल तक क्रिकेट से दूर थे. साल 2024 में पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और अब टेस्ट मैच में उतरते ही शतक लगा दिया. पंत ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई ऐसे शॉट मारे जिसके लिए वो जाने जाते हैं. पंत के शतक ने फैन्स ही नहीं बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों का दिल जीत लिया. 

Advertisement

गिल का पांचवां शतक 

वहीं, गिल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जमाया. गिल भारत की दूसरी पारी के दौरान 119 रन बनाकर नाबाद रहे. जब गिल ने अपने शतक लगाया तो उनके पिता भी मैच को देख रहे हैं. पिता ने अपने बेटे के शतक पर खड़े होकर ताली बजाई. पंत इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Uttar Pradesh और Delhi से कितने लोग वापस पाकिस्तान लौटे? | Attari Border