"जडेजा के प्रभाव के कारण..."Pakistan को हराकर Afghanistan ने रचा इतिहास तो Sachin Tendulkar ने किया रिएक्ट

Sachin Tendulkar reaction viral, बता दें कि 1996 वर्ल्ड कप में जडेजा ने एक बार पाकिस्तान के साथ हुए मैच में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था और एक ओवर में 23 रन ठोक दिए थे. वहीं जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 25 गेंदों में 45 रन की धमाकेदार पारी खेलकर मैच को पूरी तरह से बदल दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sachin Tendulkar on Jadeja: जडेजा को दिया सचिन ने जीत का श्रेय (एक तरह से)

Sachin Tendulkar reaction viral : पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान (World Cup AFG vs PAK) ने तहलका मचा दिया. अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान (Pakistan) को वनडे (ODI World Cup) में हराया है. बता दें कि पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 282 रन बना पाने में सफल रहे थे. लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी बेहद ही औसत रही जिसके कारण अफगानिस्तान 2 विकेट पर आसानी के साथ लक्ष्य हासिल करने में सफल रही. अफगानिस्तान की जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन  तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर रिएक्ट किया है. 

सचिन ने लिखा, "इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन अद्भुत रहा है.. बल्ले के साथ उनका अनुशासन और उन्होंने जो स्वभाव दिखाया है, वह बेहतरीन है.  विकेटों के बीच आक्रामक दौड़ उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाती है.  इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने मजाकिया अंदाज में कहा- यह संभवतः किसी अजय जडेजा के प्रभाव के कारण हो सकता है,  एक मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के साथ, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों पर उनकी जीत एक नई अफगानिस्तान टीम के उद्भव का संकेत देती है."

Advertisement
Advertisement

सचिन का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि अजेय जडेजा इस समय अफगानिस्तान टीम के मेंटॉर हैं. ऐसे में मास्टर ब्लास्टर ने अफगानिस्तान की इस जीत में जडेजा का नाम लेकर यह बताने की कोशिश की है कि जडेजा का टीम में होना अफगानिस्तान की टीम को बड़ा फायदा दे रहा है. 

Advertisement

बता दें कि 1996 वर्ल्ड कप में जडेजा ने एक बार पाकिस्तान के साथ हुए मैच में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था और एक ओवर में 23 रन ठोक दिए थे. वहीं जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 25 गेंदों में 45 रन की धमाकेदार पारी खेलकर मैच को पूरी तरह से बदल दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada New PM Mark Carney: कौन हैं मार्क कार्नी जो बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री | NDTV India