बीते रविवार यानी 19 जून को पूरी दुनिया में धूम धाम के साथ पितृ दिवस (Father's Day) मनाया गया. देश में भी बीते कल पितृ दिवस दिवस की धूम देखी गई. पितृ दिवस के शुभअवसर पर देश के कई युवाओं ने अपने पिता को खास उपहार भेंट किया तो किसी ने उनके साथ अपने दिन को खास बनाया. इसी कड़ी में देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 22 वर्षीय बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी अपने पिता को स्पेशल महसूस कराने के लिए दिलचस्प काम किया.
दरअसल युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पितृ दिवस के शुभअवसर पर अपने पिता के लिए लजीज नास्ता तैयार किया, जिसे खाकर उनके पिता भी उनसे काफी प्रभावित नजर आए. इस दौरान की एक तस्वीर सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए सचिन ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'आज अर्जुन के हाथ के बने दुनिया के सबसे अच्छे तले हुए अंडे खाए. बेहद लजीज बना था. प्यार से भरा नाश्ता... और नहीं मांग सकता था.'
सचिन द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में अर्जुन भी उनके पास ही बैठे हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल के 15वें सीजन में पिता और बेटे की जोड़ी को मुंबई इंडियंस के खेमे में एक साथ देखा था.
दरअसल सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए थे. वहीं एमआई की टीम ने अर्जुन को आईपीएल ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था. ऐसी उम्मीद जताई रही थी कि आईपीएल 2022 में अर्जुन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, लेकिन संयोगवश ऐसा नहीं हो सका.
* ""19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video
* IND vs SA: सीरीज के बराबरी पर खत्म होने से निराश हैं Rishabh Pant, कही ऐसी बात
* "VIDEO: IND Vs SA T20 Series बराबरी पर खत्म, इरफान पठान ने बताया, इस सीरीज से टीम इंडिया को क्या मिला
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe