फादर्स डे पर अर्जुन ने पिता के लिए तैयार किया लजीज नास्ता, बेटे का प्यार देखकर भावविभोर हुए सचिन तेंदुलकर

फादर्स डे के शुभअवसर पर बीते कल अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर के लिए खास नास्ता तैयार किया. बेटे द्वारा तैयार किए गए इस नास्ते को देखकर सचिन ने लिखा...

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सचिन तेंदुलकर के साथ अर्जुन तेंदुलकर
मुंबई:

बीते रविवार यानी 19 जून को पूरी दुनिया में धूम धाम के साथ पितृ दिवस (Father's Day) मनाया गया. देश में भी बीते कल पितृ दिवस दिवस की धूम देखी गई. पितृ दिवस के शुभअवसर पर देश के कई युवाओं ने अपने पिता को खास उपहार भेंट किया तो किसी ने उनके साथ अपने दिन को खास बनाया. इसी कड़ी में देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 22 वर्षीय बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी अपने पिता को स्पेशल महसूस कराने के लिए दिलचस्प काम किया. 

दरअसल युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पितृ दिवस के शुभअवसर पर अपने पिता के लिए लजीज नास्ता तैयार किया, जिसे खाकर उनके पिता भी उनसे काफी प्रभावित नजर आए. इस दौरान की एक तस्वीर सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर को साझा करते हुए सचिन ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'आज अर्जुन के हाथ के बने दुनिया के सबसे अच्छे तले हुए अंडे खाए. बेहद लजीज बना था. प्यार से भरा नाश्ता... और नहीं मांग सकता था.'

Advertisement

सचिन द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में अर्जुन भी उनके पास ही बैठे हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल के 15वें सीजन में पिता और बेटे की जोड़ी को मुंबई इंडियंस के खेमे में एक साथ देखा था. 

Advertisement

दरअसल सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए थे. वहीं एमआई की टीम ने अर्जुन को आईपीएल ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था. ऐसी उम्मीद जताई रही थी कि आईपीएल 2022 में अर्जुन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, लेकिन संयोगवश ऐसा नहीं हो सका.

Advertisement

* ""19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video
* IND vs SA: सीरीज के बराबरी पर खत्म होने से निराश हैं Rishabh Pant, कही ऐसी बात
* "VIDEO: IND Vs SA T20 Series बराबरी पर खत्म, इरफान पठान ने बताया, इस सीरीज से टीम इंडिया को क्या मिला

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Robert Vadra Land Deal Case: वक्त बदलेगा, तो उनको भी झेलना होगा.. ED की पूछताछ पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
Topics mentioned in this article