Sachin Tendulkar Batting: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया, इस मैच में एक बार फिर फैन्स को सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखने को मिली. 90s में भारतीय क्रिकेट के स्तंभ रहे सचिन ने फाइनल मैच में भले ही 8 गेंदों में 25 रन बनाए लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसने फैन्स का दिल जीत लिया. एक ओर जहां सचिन ने जेरोम टेलर की गेंद पर अपर कट मारकर छक्का लगाया तो वहीं बैठकर कट शॉट खेलकर भी चौका लगाया. फैन्स सचिन की बल्लेबाजी को देखकर अपनी खुशी से इमेोशनल हो गए. बता दें कि सचिन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. यही कारण है कि जब कभी भी फैन्स उन्हें क्रिकेट के मैदान पर देखते हैं तो अपने पुरानें दिनों को याद करने लग जाते हैं, यही काऱण है कि फैन्स सोशल मीडिया पर सचिन की बल्लेबाजी को लेकर रिएक्ट करते दिखे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स को कई पोस्ट वायरल हैं.
इंडिया मास्टर्स को मिली जीत
वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 148/7 का स्कोर ही बना सकी. भारत की ओर से विनय कुमार और शाहबाज नदीम ने क्रमशः तीन और दो विकेट लिए. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की टीम को अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर ने शानदार शुरुआत दी. रायडू ने 50 गेंदों में 74 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी 148 की स्ट्राइक रेट ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए और टीम को स्थिरता दी। गुरकीरत सिंह मान ने 12 गेंदों में 14 रन का योगदान दिया, जबकि यूसुफ पठान खाता खोले बिना आउट हो गए. युवराज सिंह 11 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे और स्टुअर्ट बिन्नी ने 9 गेंदों में 16 रन की तेज पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. भारत ने 17.1 ओवर में 149/4 का स्कोर बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे नर्स ने 2 विकेट लिए. अंबाती रायडू ने अपनी 50 गेंदों पर 74 रनों की शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे.
(भाषा के इनपुट के साथ