Sachin on Gill: 'मैंने जो कुछ भी देखा, वह...', तेंदुलकर ने कह दी गिल के बार में यह बड़ी बात

Sachin on Gill: सचिन जब कुछ बोलते हैं, तो उसके अपने ही मायने हैं. और दिग्गज के ये शब्द जरूर गिल का हौसला और बढ़ाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Eng vs Ind 3rd Test:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी और नेतृत्व कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बहुत शांत और स्थिर कप्तान हैं.
  • गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में तीन शतकों की मदद से अपने करियर का महत्वपूर्ण मोड़ बनाया है.
  • एजबस्टन में गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 336 रनों से बड़ी जीत दिलाई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Sachin big statement about Gill: अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज को शुभमन गिल (Shubman Gill) के करियर का टर्निंग प्वाइंट करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. अभी तक भारतीय कप्तान ने शुरुआती दो टेस्ट में जड़े तीन शतकों से अपने बारे में दुनिया भर का नजरिया बदल दिया है. अब महान सचिन तेंदुलकर (Sachin on Gill) ने गिल की बल्लेबाजी और नेतृत्व कौशल की प्रशंसा की है, जो अभी तक 505 रन बना चुके हैं. एजबस्टन में उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 336 रनों से मात दी. 

वीरवार को स्टार-स्पोर्ट्स की तरफ से पोस्ट किए वीडियो में  सचिन ने गिल के बारे में कहा, 'वह अच्छा रहा है. वह बहुत ही शांत और स्थिर है. मेरा पूरा भरोसा है कि जो भी नपे-तुले निर्णय गिल ने लिए होंगे, उनके प्रति बाकी 10 खिलाड़ियों ने कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त ही होगी.' सचिन बोले,'उनकी बल्लेबाजी भी प्रशंसीय रही है. अगर कोई कप्तान शानदार फॉर्म में होता है, तो यह बात निर्णय लेने में बहुत बड़ा अंतर पैदा करती है. आपको ये फैसले लेने के लिए सही मनोदशा में होना होता है. वह बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहा है'

Advertisement

उन्होंने गिल को संदेश  देते हुए कहा, 'आप सामान्य रूप से यह समझते हैं कि विरोधी टीम आपकी बल्लेबाजी के कमजोर क्षेत्र को भुनाने की ओर देखेंगे. इस समय आपकी तकनीक शानदार रही है. जो कुछ भी मैंने शुरुआती दोनों मैचों में देखा है, वह बहुत ही खास रहा है. मैं बहुत ही खुश हूं कि आप यह जानते हैं कि पहले टेस्ट में निराशाजनक हार के बाद वापसी कैसे की जाती है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Bihar Voter List | SIR | Marathi vs Hindi | Trump Tariff | Weather