SAT20 Auction: यह खिलाड़ी बिका सबसे महंगा, उन्मुक्त चंद को किसी ने नहीं खरीदा, 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

SA20 auction: साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग के लिए आईपीएल के तर्ज पर खिलाड़ियों का ऑक्शन (SA20 player auction) सोमवार को किया गया. SA20 लीग में खिलाड़ियों के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) बने हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
SAT20 Auction: यह खिलाड़ी बिका सबसे महंगा, जानें 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, पूरी लिस्ट

SA20 auction: साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग के लिए आईपीएल के तर्ज पर खिलाड़ियों का ऑक्शन (SA20 player auction) सोमवार को किया गया. SA20 लीग में खिलाड़ियों के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) बने हैं जिन्हें 4.13 करोड़ रुपये में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने खरीदा है. वहीं, मार्को यानसेन  भी इस टीम का हिस्सा बने हैं. उन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 2.73 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं,  दूसरी ओर  साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर के साथ टी20 टीम की अगुवाई करने वाले टेम्बा बावुमा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं. आइए जानते हैंऑक्शन में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी कौन-कौन रहे और अनसोल्ड खिलाड़ी कौन-कौन रहे हैं. पूरी लिस्ट- 

गौतम गंभीर का खुलासा, 2011 वर्ल्ड कप में सीनियर्स खिलाड़ियों ने '1983 विश्व विजेता खिलाड़ियों' के बारे में कही थी चौंकाने वाली बात

SAT20 लीग ऑक्शन में सबसे महंगे टॉप 10 खिलाड़ी 
ट्रिस्टन स्टब्स - 4.13 करोड़  (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)
रिले रोसौव - 3.9 करोड़ रुपये  (प्रिटोरिया कैपिटल)
मार्को यानसेन - 2.73 करोड़ रुपये (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)
लुंगी एन्गिडी- 1.52 करोड़  (पार्ल रॉयल्स )
तबरेज शम्सी - 1.93 करोड़  (पार्ल रॉयल्स)
ड्वेन प्रिटोरियस- 1.83 करोड़ (डर्वन सुपर जायंट्स)
रस्सी वैन डेर डूसन - 1.75 करोड़ (MI केप टाउन)
रीजा हेनड्रिक्स - 2.02 करोड़ रुपये (जोबर्ग सुपर किंग्स)
सिसांडा मगला - R5 .4m (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)
हेनरिक क्लासेन - R4.5m (डरबन सुपर जायंट्स)

SA T20 ऑक्शन में टॉप 10 अनसोल्ड खिलाड़ी
डीन एल्गर, टेम्बा बावुमा, रोस्टन चेज़, रॉस टेलर, दिनेश चांदीमल, कार्लोस ब्रैथवेट, लुईस ग्रेगरी, कीगन पीटरसन, फरहान बेहरदीन, उन्मुक्त चंद

Advertisement

SA T20 में शामिल टीम और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
डरबन के सुपर जाइंट्स (17): क्विंटन डी कॉक, प्रेनेलन सुब्रायन, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रीस टॉपली, ड्वाइन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, कीमो पॉल, केशव महाराज, काइल एबॉट, जूनियर डाला, दिलशान मदुशंका, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू ब्रेट्ज़के, क्रिश्चियन जोंकर, व्यान मुल्डर, साइमन हार्मर

Advertisement

जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (17): फाफ डु प्लेसिस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, महेश थिक्षाना, रोमारियो शेफर्ड, हैरी ब्रुक, जनमन मालन, रीज़ा हेंड्रिक्स, काइल वर्ने, जॉर्ज गार्टन, अल्ज़ारी जोसेफ, लुइस डू प्लॉय, लुईस ग्रेगरी, लिज़ाद विलियम्स, डोनावन फरेरा , नंद्रे बर्जर, मालुसी सिबोटो, कालेब सेलेका

Advertisement

एमआई (MI) केप टाउन (17): कैगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, रस्सी वैन डेर डूसन, रयान रिकेलटन, जॉर्ज लिंडे, बेउरन हेंड्रिक्स, डुआने जेन्सेन, डेलानो पोटगेटर, ग्रांट रूलोफसेन, वेस्ले मार्शल, ओली स्टोन , वकार सलामखिल, ज़ियाद अब्राम ओडियन स्मिथ

Advertisement

पार्ल रॉयल्स (17): डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, जोस बटलर, ओबेद मैककॉय, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, जेसन रॉय, डेन विलास, ब्योर्न फोर्टुइन, विहान ल्यूब, फेरिस्को एडम्स, इमरान मैनक, इवान जोन्स, रेमन सिममंड्स, मिशेल वैन ब्यूरन, इयोन मॉर्गन, कोडी युसूफ

प्रिटोरिया कैपिटल्स (17): एनरिक नॉर्टजे, मिगुएल प्रिटोरियस, रिले रोसौव, फिल साल्ट, वेन पार्नेल, जोश लिटिल, शॉन वॉन बर्ग, आदिल राशिद, कैमरन डेलपोर्ट, विल जैक, थ्यूनिस डी ब्रुने, मार्को मरैस, कुसल मेंडिस, डारिन डुपाविलॉन। जिमी नीशम, एथन बॉश, शेन डैड्सवेल

सनराइजर्स ईस्टर्न केप (17): एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, मार्को जेन्सेन, ट्रिस्टन स्टब्स, सिसांडा मगला, जुनैद दाऊद, मेसन क्रेन, जॉन-जॉन स्मट्स, जॉर्डन कॉक्स, एडम रॉसिंगटन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, मार्केस एकरमैन, जेम्स फुलर, टॉम एबेल, आया गकामाने, सियरल एर्व, ब्रायडन कारसे (अपडेट सोमवार के ऑक्शन तक)

Virat Kohli New Haircut : कोहली के नए हेयरकट की तस्वीरें आई सामने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखेगा ऐसा लुक

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
4 साल के मासूम को बुरी तरह पीटा, बच्चे की मौत, Prayagraj के Private School में शिक्षकों की हैवानियत
Topics mentioned in this article