South Africa vs Pakistan 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 रनों पर सिमट गई और इससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन किया और 19 रनों पर ही तीन अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. तीसरे दिन बारिश के चलते जल्दी स्टंप्स का ऐलान किया गया. स्टंप्स तक अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए थे. क्रीज पर अभी एडन मार्करम मौजूद है और उन्होंने 22 रन बना लिए हैं. चौथे दिन यह देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबला कौन जीतता है क्योंकि अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 121 रन चाहिए तो पाकिस्तान को 7 विकेट. बता दें, इस मैच के परिणाम का सीधा भारत पर असर होगा. (Scorecard)
दक्षिण अफ्रीकी टीम अगर यह टेस्ट जीत जाती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना, महज औपचारिकता रह जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम, जिसके पास सिर्फ एक मैच बाकी है, उस पर सीधा असर होगा. दरअसल, भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 3-1 से जीतनी होगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो उसके पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर करेगी.
अगर दक्षिण अफ्रीका हारती है तो इसका सीधा फायदा भारत को होगा और ऑस्ट्रेलिया और भारत, फाइनल में पहुंचने के दो अहम दावेदार होंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. तीसरे दिन स्टंप्स तक नीतीश कुमार रेड्डी के शतक के दम पर भारतीय टीम वापसी करने में सफल रही, लेकिन अभी भी टीम इंडिया 116 रन पीछे है. अगर भारतीय टीम यह टेस्ट हारती है या फिर ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया मुश्किल में फंस सकती है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की हार उसके लिए संजवनी के तौर पर काम करेगी.
दक्षिण अफ्रीका कैसे पहुंचेगी वर्ल्ड टेस्ट फाइनल में
दक्षिण अफ्रीका के अभी 63.33 जीत प्रतिशत हैं. बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले, दक्षिण अफ्रीका को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अपने दो टेस्ट में से एक जीतना था. यदि दक्षिण अफ्रीका यह सीरीज 0-1 से हार जाते हैं और केवल इस सीरीज से केवल चार अंक प्राप्त करते हैं तो उनका जीत प्रतिशत 55.56 होगा.
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के पास इस जीत प्रतिशत को पार करने का मौका होगा. ऐसी सूरत में भारत को ऑस्ट्रेलिया में ड्रॉ और जीत की आवश्यकता होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में भी यही करना होगा. लेकिन कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाती है, तो दक्षिण अफ्रीका के लिए 55.56 प्रतिशत अंक पर्याप्त हो सकता है.
यदि दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से दोनों टेस्ट हार जाता है, तो वे 52.78 पर आ जाएंगे. ऐसे में भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कम से कम एक टीम निश्चित रूप से अपने बचे मैचों में उस अंक को पार करेगी. लेकिन यदि भारत अपने अंतिम दो टेस्ट से केवल चार अंक प्राप्त करता है और श्रीलंका घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल नहीं करती है तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी क्वालीफाई कर सकते हैं.
दूसरी ओर, यदि भारत जीतता है और अपने दो टेस्ट ड्रॉ करता है, और श्रीलंका 1-0 से जीतता है, तो भारत और दक्षिण अफ्रीका क्वालीफाई कर जाएंगे. लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों टेस्ट जीत जाती है या फिर एक भी टेस्ट जीत जाती है तो उसका फाइनल में पहुंचना लगभग तय होगा.
बात अगर मैच की करें तो दक्षिण अफ्रीका ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद पाकिस्तानी टीम पहली पारी में सिर्फ 211 रनों पर ऑल-आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए कामरान गुलाम ने पहली पारी में 54 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 301 रन बनाए और पाकिस्तान पर 90 रनों की बढ़ी बढ़त हासिल की.
दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में एडन मार्करम, और डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉच ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली. इसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 237 रन बनाए. पाकिस्तान दूसरी पारी में मजबूत दिख रही थी और उसने एक समय 152 के स्कोर पर सिर्फ तीन विकेट गंवाए थे, लेकिन इसके बाद बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप हुए और पूरी टीम 237 पर आउट हो गई. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "यह आपके लिए है..." नीतीश रेड्डी ने ऐतिहासिक शतक के बाद पिता को लेकर किया इमोशनल पोस्ट
यह भी पढ़ें: जींस पहनकर आने पर विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को किया गया टूर्नामेंट के हुए बाहर, जानें क्यों हुआ ऐसा