मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 में हाल पहले से भी बुरा हुआ. पहले मैच में 11 रन से जीत दर्ज करने के बाद सेंचुरियन में मेजबानों ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने पक्ष में सुनिश्चित कर ली. बस अब इसी का फैसला होना बाकी है कि परिणाम 2-1 रहता है या 3-0. बहरहाल, पाकिस्तान के हाथ से सीरीज गई, तो करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को पड़ोसी की टांग खिंचाई का मौका मिला गया. खासतौर पर ऐसे समय, जब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर PCB पिछले कुछ महीनों से अड़ियल रवैया दिखा रहा है. यह भी एक कारण है कि भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. आप देखें कि कैसे-कैसे कमेंट हो रहे हैं.
देखिए ये भाई साहब क्या कह रहे हैं
पाकिस्तानी प्रशंसक भी बहुत ज्यादा निरास हैं कि दो सौ रन बनाने के बावजूद भी जीत नहीं मिली
पाकिस्तान को कोई सीरियस नहीं लेता. फैन ने बालिंग को लेकर सही बात कही है
भारतीय फैन कुछ दिन पहले ही अपनी टीम की जीत का हवाला दे रहे हैं
जब टीम ऐसे हारेगी, तो फैंस की हालत को ऐसी ही होगी, जैसे यह भारतीय प्रशंसक बता रहा है
निश्चित रूप से यह बहुत ही सालने वाली बात है. पाकिस्तान फैन बहुत ही ज्यादा गमगीन हैं