रविवार को छु्ट्टी का दिन था और दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को वह देखने को मिला, जब वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं किया. और कारनामा किया पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) ने. और इस कारनामे के बाद कुछ देर के लिए क्रिकेट की दुनिया ठहरेगी, चौंकेगी और फिर फखर जमां (Fakhar Zaman) के नाम पर चर्चा करेगी और अलग-अलग एंगल से उन्हें लेकर डिबेट होंगे. बहरहाल, आपको विस्तार से फखर जमां के कारनामे के बारे में बता देते हैं. जोहानिसबर्ग में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में फखर जमां सिर्फ सात रन से दोहरे शतक से चूक गए. फखर ने 15 गेंदों पर 10 छक्के और 18 चौको से 193 रन की पारी खेली और वह रन आउट हो गए, लेकिन आउट होने से पहले फखर ने कर दिया बड़ा कारनामा, जिसे कौन मिटाएगा, यह भविष्य के गर्भ में ही लिखा है.
जी हां, 5 जनवरी साल 1971 को खेले गए पहले वनडे के बाद से पिछले पचास सालों में लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर जमां सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. फखर से पहले शेन वॉटसन (185*) ने बांग्लादेश के खिलाफ 2011 में, एमएस धोनी (183*) ने साल 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ और साल 2012 में विराट कोहली (183) ने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था.
दुर्भाग्य की बात यह रही कि 49वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए. वहीं पाकिस्तान यह मैच हार गया. दक्षिण अफ्रीका ने कोटे के 50 ओवरों में 6 विकेट पर 341 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 234 रन ही बना सकी. बहरहाल, फखर जमां ने रिकॉर्डबुक पर अपना नाम जरूर लंबे समय के लिए चस्पा कर दिया.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.