SA vs IND: प्रैक्टिस के बाद विराट ने पोस्ट की तस्वीर, तो रोहित के फैंस से सुनने पड़े ऐसे-ऐसे ताने

SA vs IND: कोहली को लेकर रोहित के प्रशंसकों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है. और वास्तव में यह आगे भी कम होने नहीं जा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
SA vs IND: प्रैक्टिस के बाद विराट कोहली साथियों के साथ
नयी दिल्ली:

SA vs IND: विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम ने खुद को सीरीज के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को कंडीशनिंग कोच की निगरानी में जहां खिलाड़ियों ने वॉर्म-अप सेशन किया था, तो शनिवार को सभी खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. इस दौरान हर खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद पर हाथ भांजें वहीं एक बार फिर से खिलाड़ियों साथ-साथ तस्वीरें खिंचवाकर मैसेज देने की कोशिश की सबकुछ खुशनुमना है. दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से लेकर पहले अभ्यास सेशन तक पूरी टीम खुशनुमा होने का ही संदेश दे रही है. 

यह भी पढ़ें:  दक्षिण अफ्रीकी दौरों में अभी तक कुछ ऐसा हाल रहा है भारत का, जानें डिटेल्स

इसी कड़ी में प्रैक्टिस के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट की. और जब तस्वीर पोस्ट कीं, तो रोहित के चाहने वालों से कोहली को जमकर ताने सुनने पड़े. अब हमें यह तो बताने की जरूरत नहीं है कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में क्या चल रहा है. और कैसे रोहित कुछ दिन पहले हैमिस्ट्रिंग चोट का शिकार होकर टेस्ट सीरीज से हट गए थे. 

यह देखिए..यह रोहित के चाहने वालों के दिला का हाल बता रहा है

ऐसे कमेंटों की भरमार है

यह देखिए रोहित से कप्तानी की भी तुलना कर रहे हैं फैंस

देखिए ताने ऐसे भी कसे जा रहे हैं

Advertisement

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections से पहले INDIA गठबंधन में दरार, लोकसभा चुनाव के साथियों ने Congress को किया किनारे