SA vs IND: टेंबा बावुमा दूसरे टेस्ट से बाहर, इस खिलाड़ी को बना गया कप्तान, विकल्प का भी हुआ ऐलान

South Africa vs India, 1st Test: टेंबा बावुमा चोट के कारण पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके थे

Advertisement
Read Time: 10 mins
T
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के नियमित टेस्ट कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. पहले टेस्ट के दौरान बावुमा हैमिस्ट्रिंग चोट का शिकार हो गए थे. मैच के पहले दिन उन्हें चोट लगी थी और वह बल्लेबाजी के लिए भी मैदान पर नहीं उतरे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CA) ने बताया बेटवे दक्षिण अफ्रीका टी20 शुरू होने से पहले उनका आगे मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच तीन से सात जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें:

SA vs IND 1st Test: विराट ने नए साल से कुछ दिन पहले किया यह 'डबल धमाका', इतिहास में कोई भी नहीं कर सका

IND vs SA 1st Test: "जब मैं कोच था तब...", रवि शास्त्री ने बताया रोहित के किस फैसले से टीम इंडिया को हुई मुश्किल

नियमित कप्तान के हटने के बाद अब भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे, जबकि वेस्टर्न प्रोविंस के बल्लेबाज जुबैर हमजा को बावुमा के विकल्प के रूप में टीम से जोड़ा गया है. दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम इस प्रकार है:

डीन एल्गर (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेरार्ल्ड कोइटीज, टोनी डि जॉर्जी, जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, लुंगी एंगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टियन स्टब्बस,कायले वेरेवायने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza युध्द का एक साल, इज़रायल के हमले रुकने का नाम नहीं | NDTV India