"कभी-कभी आप...", T20I सीरीज में इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह तो भड़क उठे आकाश चोपड़ा, चयनकर्ताओं पर उठाया सवाल

Aakash Chopra reaction viral, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के आगाज के साथ ही आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर भारतीय चयनकर्ताओं से खास सवाल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shivam Dube को लेकर आकाश चोपड़ा ने चयनकर्ताओं से पूछा सवाल

Aakash Chopra on Shivam Dube: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज (IND vs SA T20I) का आगाज हो चुका है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. वहीं, सीरीज के आगाज से पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा ने एक सवाल उठाया है जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने एक बार फिर चयनकर्ताओं के कुछ फैसले पर अपनी राय दी है. दऱअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शिवम दुबे को मौका नहीं दिया गया था जिसको लेकर आकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करी है और साथ ही चयनकर्ताओं से एक सवाल भी दाग दिया है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: इस वजह से दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंचे दीपक चाहर, सीरीज में खेलना संदिग्ध

Advertisement

चोपड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "कभी-कभी आप चयन और कुछ खिलाड़ियों के बारे में सोचते हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए शिवम दुबे को चुना, इस सीरीज में उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया. अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाएंगे, कोई किसी खिलाड़ी को यह बात कैसे बता सकता है ?"

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा चोपड़ा ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने 3 मैचों की सीरीज के लिए ज्यादा खिलाड़ियों को चुना जाना भी गलत बताया है. आकाश ने लिखा, "किसी भी स्थिति में, तीन मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम ज्यादा है. इस सीरीज के बाद भी ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें एक भी मौका नहीं मिलेगा…अंदाजा लगाएं टॉप -6 में कोई बल्लेबाज नहीं होगा जो गेंदबाजी कर सके और हो सकता है कि 8वें नंबर पर भी कोई बल्लेबाज न हो."  

Advertisement

आकाश चोपड़ा के इस पोस्ट पर फैन्स भी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं लेकिन कमेंटेटर ने ऐसा पोस्ट शेयर कर यकीनन चयनकर्ताओं के सामने एक अहम सवाल जरूर खड़ा कर दिया है. 

वहीं, शिवम दुबे की बात की जाए तो शिवम ने अबतक के अपने करियर में 18 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 152 रन और 6 विकेट दर्ज है. टी-20 सीरीज का अब दूसरा मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा. 

T20 सीरीज का शेड्यूल

भारत Vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन- बारिश की वजह से हुआ रद्द

भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा

भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्गफीॉफ

3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, 

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey के खिलाफ Supreme Court में अवमानना याचिका, अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल को पत्र लिखा