South Africa vs India, 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे टेस्ट) को खेला जाएगा. सेंचुरियन में यह टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. टेस्ट मैच के आगाज से पहले कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कप्तान विराट कोहली की भरपूर तारीफ की है. कोहली को द्रविड़ ने महान खिलाडि़यों की सूची में रखा है. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में द्रविड़ ने कहा कि पिछले 10 सालों में कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए जो परफॉर्मेंस किया है वह कमाल का है. कोहली ने न सिर्फ टीम को ऊर्जावान बनाया बल्कि टीम में फिनटेस कल्चर लेकर आए, जिसके टीम का पूरा वातावरण ही बदल कर रख दिया. वह बतौर खिलाड़ी काफी परिपक्व हुए हैं. उन्होंने टीम के लिए अद्वितीय,अतुल्यनिय परफॉर्मेंस किया है. कोच द्रविड़ ने कोहली की तारीफ में ये भी कहा कि, जब उन्होंने डेब्यू किया था तो मैं टीम के साथ था.
SA vs IND 1st Test: जानिए कब और कहां देखें भारत-साउथ अफ्रीका मैच लाइव, कब होगा टॉस और संभावित XI
साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेलने को लेकर क्या बोले द्रविड़
टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीकी टीम को लेकर बात की और कहा कि यह टीम काफी अच्छी है. साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है. मैंने यह पर टेस्ट शतक भी जमाया है. यहां से कई सारे यादें जुड़ी है. 2003 वर्ल्ड कप की यादें यहां से जुड़ी हैं. 2007 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतना, यह भी यहां ही हुआ है. उम्मीद है कि इस सीरीज में हम अच्छा करेंगे.
द्रविड़ ने खिलाड़ियों के साथ रिश्ते को लेकर भी बात की
कोच द्रविड़ ने कहा कि टीम में कई खिलाड़ियों के साथ मेरे पुराने रिश्ते रहे हैं, ऐसे में खिलाड़ियों के साथ मिलने और जुलने में ज्यादा समय नहीं लगा. खिलाड़ियों ने मेरा स्वागत अच्छे से किया, हमने अभी काफी सारे टूर्नामेंट खेलने हैं और उसको लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं.
U19 एशिया कप में नए 'मलिंगा' ने बरपाया कहर, बल्लेबाजों का किया बुरा हाल, देखकर चौंक जाएंगे- Video
टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बोले द्रविड़
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने टीम कॉम्बिनेशन कोलेकर बात की और कहा कि प्लेइंग इलेवन को लेकर हमें कड़े फैसले लेने पड़ते हैं, लेकिन मैच के हिसाब से ऐसा करना ही होता है. जिसे हर खिलाड़ी समझता है.
रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'.