SA vs IND: केएल राहुल बने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में उप-कप्तान, इस प्रदर्शन ने दिलाया इनाम

South Africa vs India: कप्तान विराट, रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल उन चंद खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी जगह भारत के लिए तीनों फॉरमैटों में पक्की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SA vs IND: केएल राहुल ने हालिया समय में अपने कद में इजाफा किया है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मूल टीम में रोहित शर्मा बने थे उपकप्तान
  • रोहित हो चुके हैं टेस्ट टीम से बाहर
  • फिलहाल रोहित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

South Africa vs India: अब जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच सेंचुरियन में दिसम्बर 26 से होने जा रहा है. और क्रिकेटप्रेमियों का यह सवाल हो चला था कि अब जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज से हट गए हैं, तो टीम में उप-कप्तान की भूमिका कौन निभाएगा. यह सवाल तभी से चलने लगा था, जब रोहित के हैमिस्ट्रिंग चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर आयी थी. और अब बीसीसीआई की चयन समिति ने तमाम सवालों पर विराम लगाते हुए केएल राहुल (KL Rahul) को जिम्मेदारी देते हुए एक तरह से इशारा भी कर दिया है कि इस ओपनर की भूमिका भी भविष्य में बड़ी होने होने जा रही है. 

यह भी पढ़ें: सचिन, गावस्कर और क्लार्क का वर्षों पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, अब रूट पारी जारी

कप्तान विराट, रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल उन चंद खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी जगह भारत के लिए तीनों फॉरमैटों में पक्की है. गुजरे आईपीएल में राहुल ने रनों का ऐसा अंबार लगाया कि उन्होंने खुद को लेकर उठ रहे तमाम सवालों को ही खत्म कर दिया. और अब जब विराट वनडे और टी20 की कप्तानी से हट गए हैं, तो केएल राहुल भी बीसीसीआई की स्कीम में शामिल हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें:   कोहली और द्रवि़ड़ के बीच ऐसी दोस्ती देख फैंस हुए खुश, Video ने जीता लोगों का दिल

इस प्रदर्शन ने बनाया दबाव
केएल राहुल की स्थिति गुजरे आईपीएल से पहले काफी डांवाडोल सी थी, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के बाद केएल राहुल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 13 मैचों की इतनी ही पारियों में 62.60 के औसत से 626 रन बनाए. यह सही है कि गायकवाड़ और फैफ डु प्लेसी रनों के मामले में केएल से आगे रहे, लेकिन राहुल का औसत गुजरे आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ रहा. फैफ (45.21) और गायकवाड़ (43.35) केएल से खासे पीछे रह गए. और इस प्रदर्शन से सेलेक्टरों का केएल राहुल में कॉन्फिडेंस खासा बढ़ गया. 

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग, Himanshu Bhau Gang ने ली जिम्मेदारी, Gurugram Police जांच में जुटी