SA vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल (KL Rahul) 8 रन बनाकर मार्को जैनसन की गेंद पर स्लिप में एडन मर्करम के द्वारा लपके गए. लेकिन इस कैच को लेकर राहुल सहमत नहीं थे. दरअसल हुआ ये कि भारत की दूसरी पारी के 7वें ओवर में जब जैनसन की एक शानदार गेंद पर केएल राहुल चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप में गई जहां एडन मर्करम ने एक मुश्किल कैच ले लिया. जिसके बाद बल्लेबाज राहुल उधेड़ बुन में रहे कि कैच को धरती पर टच करने से पहले लिया गया है या नहीं. ऐसे में उन्होंने क्रीज पर रूकने का फैसला किया. तब जाकर अंपायर ने कैच के फैसले को थर्ड अंपायर की तरफ भेजा.
SA v IND: शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट लेकर बनाया रिकर्ड, ऐसा कर रचा इतिहास
थर्ड अंपायर ने भी बार-बार रिप्ले देखा लेकिन उन्हें भी पक्का सबूत नहीं मिल पाया कि गेंद धरती पर सटी है या नहीं और कैच अच्छी तरह से लिया गया है या नहीं. लेकिन मैदानी अंपायर ने राहुल को आउट दिया था, जिसके कारण थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले पर सहमती जताई. जिसके कारण राहुल आउट हुए.
लेकिन केएल राहुल अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और साउथ अफ्रीकी खिलाडि़यों से बहस करते दिखे. हालांकि यब बहस ज्यादा देर तक नहीं चली और मामला शांत हो गया. लेकिन पवेलियन जाते समय भी राहुल अफ्रीकी खिलाड़ियों को मुड़-मुड़ कर देखते नजर आए थे.
रहाणे-पुजारा के बीच 41 रन की पार्टनरशिप
भारत की शुरूआत काफी खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 44 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली की जगह कप्तानी कर रहे के एल राहुल आठ रन बनाकर मार्को जेनसन का शिकार हुए जबकि मयंक अग्रवाल (23) को डुआने ओलिवियर ने पवेलियन भेजा. इसके बाद से पुजारा और रहाणे ने 8.2 ओवर में 41 रन की अटूट साझेदारी की.
जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?.