Sa vs Ind 1st T20I: "इस प्रक्रिया का सम्मान...", गायकवाड़ की अनुपस्थिति के सवाल पर कप्तान सूर्यकुमार ने दिया यह साहसिक जवाब

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव से प्रेस कॉन्फ्रेंस में गायकवाड़ को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने बहुत ही साहसिक तरीके से जवाब दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ind vs Sa 1st T20I: सूर्यकुमार यादव सटीक जवाब देने में एकदम ईमानदार हैं.
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (SA vs IND 1st T20I) का आगाज हो गया है, लेकिन मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कुछ कड़े सवालों का सामना करना पड़ा. इन्हीं में से एक सवाल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति को लेकर था. पिछले दो साल के दौरान गायकावड़ सभी फॉर्मेटों में एक शानदार बल्लेबाज के रूप में उभरकर सामने आए हैं. गायकवाड़ ने भारत की घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है, लेकिन जब बात राष्ट्रीय टीम की आती है, तो वह एकदम किनारे पर आ जाते हैं. 

जब इसे लेकर सूर्यकुमार यादव से सवाल किया गया है, तो टी20 कप्तान ने कहा, "यहां कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं. लेकिन भारतीय प्रबंधन की अपनी प्रक्रिया है. और जब बात हकदार खिलाड़ियों को मौका देने की आती है, तो प्रबंधन की प्रक्रिया का सम्मान किया जाना चाहिए और इस पर अमल करना चाहिए." उन्होंने कहा, "ऋतु एक शानदार खिलाड़ी है. जब भी वह खेले हैं, तो उन्होंने सभी फॉर्मेटों में शानदार प्रदर्शन किया है. यहां कई खिलाड़ी हैं, जो गायकवाड़ से पहले बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए एक प्रक्रिया है, जिसका पालन भारतीय प्रबंधन करता है. ऐसे में इसका पालन किया जाना महत्वपूर्ण है."

सूर्यकुमार ने कहा, "वह युवा हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे है. मेरा मानना है कि उनका भी नंबर आएगा." याद दिला दें कि गायकवाड़ को इस साल जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में खिलाया गया था. उन्होंने इस सीरीज में 158.33  के स्ट्राइक-रेट और 66.50 के औसत से 133 रन बनाए थे. वहीं, गायकवाड़ सीएसके के कप्तान हैं, तो उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भारतीय "सी" टीम की भी कप्तानी की थी. ईरानी ट्रॉफी में भी गायकवाड़ को शेष भारत का कप्तान बनाया गया था, तो वहीं वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत "ए" टीम की कप्तानी  कर रहे हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश में 19 धार्मिक शहरों में आज से शराबबंदी | NDTV India
Topics mentioned in this article