SA vs BAN: अफ्रीकी दौरे पर शाकिब अल हसन ने जाने से किया इनकार, BCB ने उठाए सवाल

अफ्रीकी दौरे पर जाने से शाकिब अल हसन के इनकार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाये हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अफ्रीकी दौरे पर शाकिब अल हसन ने जानें से किया इनकार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शाकिब अल हसन ने अफ्रीकी दौरे पर जानें से किया इनकार
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ी पर उठाए सवाल
  • अगर IPL की कोई टीम चुन लेती तो क्या वह इसी तरह से ब्रेक लेते: नजमुल हसन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ढाका:

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के इनकार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाये हैं और बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि अगर आईपीएल की कोई टीम उन्हें चुन लेती तो क्या वह इसी तरह से ब्रेक लेते. शाकिब ने आईपीएल के लिये उपलब्ध रहने के मकसद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने से इनकार कर दिया था. उन्हें आईपीएल की मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा. अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक का हवाला देकर दौरे से बाहर रहने की इच्छा जताई है. 

पिछले सप्ताह इस महीने के आखिर में शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये उन्हें बांग्लादेश की वनडे और टेस्ट टीम में चुना गया. हसन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा, ‘‘यह सोचना बिल्कुल तर्कसंगत है कि अगर उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब होती तो वह आईपीएल नीलामी के लिये अपना नाम नहीं देता.''

रिकी पोंटिंग ने बताया अगर वॉर्न इंग्लैंड के कोच होते तो क्या करते

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन उसने अपना नाम दिया. इसके मायने क्या यह है कि आईपीएल में चुने जाने पर भी वह ऐसा ही कहता. अगर वह बांग्लादेश के लिये खेलना नहीं चाहता तो हम कुछ नहीं कर सकते.''

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन वह लगातार नहीं कह सकता कि मैं खेलना चाहता हूं या मैं खेलना नहीं चाहता. हम जिनसे प्यार करते हैं, उनके साथ नरमी बरतते हैं लेकिन उन्हें भी पेशेवर होना होगा. अन्यथा हमें ऐसे फैसले लेने होंगे जो किसी को पसंद नहीं आयेंगे.''

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Vs I Love Mahakal: कैसे शुरू हुआ विवाद? | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article