तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (cricketer S. Sreesanth) को भले ही आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा लेकिन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उनकी केरल टीम में वापसी हुई. लेकिन वहां भी दुर्भाग्य से वह चोटिल हो गए और अब इस समय अस्पताल में भर्ती है. श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर अपनी ए तस्वीर भी शेयर की थी. इन सभी घटनाओं से पहले श्रीसंत अपनी वापसी से काफी खुश थे और हाल ही में विजडन इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया. बातचीत के दौरान श्रीसंत ने यह भी बताया था कि उन्होंने अपने करियर में वह कौन सी गेंद फेंकी थी जिसे वो अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंद मानते हैं. उन्होंने कहा कि, अपने करियर में उन्होंने कई अच्छी गेंदें की, खासकर 2010 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जैक कैलिस को खतरनाक बाउंसर पर आउट किया था. वह गेंद बेहद ही खास थी, लेकिन इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि साल 2006 में वेस्टइंडीज के दौरे पर जिस तरह से डैरेन गंगा (Daren Ganga) को अपनी खूबसूरत Outswinger पर बोल्ड किया था वह गेंद अबतक की सबसे खतरनाक और सर्वश्रेष्ठ है.
PAK vs AUS: पैट कमिंस का जलवा, ऐसा 'गजब' कैच लेकर कोच को भी चौंका दिया- Video
इंटरव्यू में श्रीसंत ने गंगा को कैसे आउट किया, इसके बारे में भी बात की और कहा कि, कैसे मैंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज को गुमराह कर आउट करने का प्लान बनाया था. तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं लगातार अपनी गेंद को धीमी गति से फेंक रहा था जिससे बल्लेबाज को यह अंदाजा हो सके कि मैं थक चूका हूं. यहां तक कि कमेंटेटर भी मुझे थका हुआ मान रहे थे. मैं गेंद करने के बाद अपने जूते के फीते को बांध रहा था. मुझे लगता है कि वह मेरा छठा या सातवां ओवर था और यह बहुत सुनियोजित तरीके से हुआ.
श्रीसंत ने उस मौके को याद करते हुए आगे कहा , “मुझे लगता है कि केवल मुनाफ पटेल ही जानते थे, वो मेरे पास आकर कहते थे, 'नाटक कर रहा है', क्योंकि उसने मुझे इंडियन एयरलाइंस और चेन्नई में लीग मैचों के लिए खेलते देखा था. यह मेरी रणनीति में से एक हुआ करती थी. मैं बल्लेबाज को यह एहसास दिलाता था कि मैं थक गया हूं और गेंदबाजी सही से नहीं कर पा रहा. उसके बाद मैंने बल्लेबाज को तेज आउटस्विंग फेंकी और वह बोल्ड हो गया. वह गेंद मेरे करियर की सबसे बेहतरीन गेंद रही, ऐसा मैं मानता हूं.
आकाश चोपड़ा ने चुनी T20 World Cup के लिए संभावित भारतीय टीम, दो दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर
बता दें कि 2006 में वेस्टइंडीज के दौरे पर श्रीसंत ने गजब की गेंदबाजी की थी और 3 मैच में 10 विकेट चटकाए थे. साल 2006 में श्रीसंत ने 7 टेस्ट में कुल 35 विकेट चटकाए थे. ओवरऑल श्रीसंत ने अपने टेस्ट करियर में 27 मैच खेलकर कुल 87 विकेट लिए.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड