"सबटाइटल के साथ फिल्म '83' दिखानी होगी..", मिकी आर्थर के अटपटे बयान पर श्रीसंत हुए आगबबूला, लगाई फटकार

S. Sreesanth react on mickey arthur: मिकी आर्थर के बयान के बाद श्रीसंत ने रिएक्ट किया है और कुछ ऐसी बातें की है जो फैन्स के बीच सुर्खियां बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एस श्रीसंत ने लगाई फटकार

S. Sreesanth react on Mmickey Arthur: पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एक बयान दिया जिसने खूब खलबली मचा रखी है. मिकी आर्थर ने सीधे तौर पर कहा कि, अहमदाबाद में हुआ भारत-पाकिस्तान मैच कोई आईसीसी इवेंट न होकर बीसीसीआई का इवेंट लग रहा था. उन्होंने सीधे तौर पर कहा था कि "एक लाख भारतीय समर्थकों के सामने यह विश्व कप का मैच नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित द्विपक्षीय मैच लग रहा था."  मिकी आर्थर  के इस बयान के बाद कई पूर्व दिग्गजों ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी है. अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत (S. Sreesanth) ने अपनी राय इस पर रखी है और कहा है कि, "आर्थर को सबटाइटल के साथ फिल्म '83' दिखाई जानी चाहिए."

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने अपनी राय इसपर रखी और कहा, "भारत जहां भी खेलता है, ऐसा कभी नहीं लगता कि आईसीसी (ICC)  का कोई आयोजन हो रहा है. यह हमेशा बीसीसीआई का आयोजन जैसा प्रतीत होगा.. हमें उसे [आर्थर] को फिल्म 83 सबटाइटल  के साथ दिखानी चाहिए.. तब उन्हें समझ आएगा कि बीसीसीआई (BCCI) कहां थी और अब कहां है. यह जर्नी अहम रही है और किसी मोटिवेशनल कहानी से कम नहीं रही है."

बता दें कि ऑर्थर के बयान से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी हैरान रहे हैं. उन्होंने आर्थर पर तंज भी कसा है और कहा है कि, "हमें ये बताओ आप लोगो ने क्या प्लान किया था? कुलदीप यादव को कैसे खेलना है? (आपने कुलदीप यादव को खेलने के लिए कैसे तैयारी की?) यही हम सुनना चाहते हैं.. यह बेतरतीब चीज़ नहीं. आपको लगता है कि आप इससे बच सकते हैं.. नहीं, दुर्भाग्य से आपके साथ ऐसा नहीं होने वाला."

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी हो चुका है शिआर्थर आर्थर आर्थर कार

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर चौंकाया, Points Table में मचाई उथल-पुथल, इस टीम के लिए सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

Advertisement

Advertisement

अब पाकिस्तान की टीम अब अपना अगला मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है तो वहीं भारतीय टीम अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलने वाली है. भारत इस समय प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बनी हुई है. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: किस्मत ने दिया ऐसा साथ, 15-20 लेट हुआ सफर और बच गई 28 जानें
Topics mentioned in this article