इस IPL टीम ने रोक रखा है भारतीय स्टार का पैसा, मुरलीधरन-जयवर्धने भी इंतजार में, लौटाना होगा बहुत सारा रुपया

S. Sreesanth, Kochi Tuskers Kerala: एक समय में कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम के अहम सदस्य रहे भारतीय पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने फ्रेंचाइजी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कोच्चि टस्कर्स ने अबतक कई खिलाड़ियों के फीस का भुगतान नहीं किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
S Sreesanth

S. Sreesanth, Kochi Tuskers Kerala: आईपीएल 2024 का रोमांच अपने आखिरी चरण की तरफ बढ़ रहा है. पिछले कुछ साल की तरह इस बार भी लीग में 10 टीमें खिताब के लिए जी जान लगा रही हैं. 2022 से पहले टूर्नामेंट में प्रमुख रूप से 8 टीमें ही शिरकत करती थीं. इसमें से कुछ टीमें मौजूदा समय में अपनी निजी कारणों की वजह से लीग से बाहर हो चुकी हैं. जो टीमें बाहर हुई हैं उनके नाम डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लायंस, कोच्चि टस्कर्स केरल और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स है.

एक समय में कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम के अहम सदस्य रहे भारतीय पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने फ्रेंचाइजी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कोच्चि टस्कर्स ने अबतक कई खिलाड़ियों के फीस का भुगतान नहीं किया है. 

श्रीसंत ने द रणवीर शो में बातचीत करते हुए बताया कि श्रीलंकाई पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और स्टार बल्लेबाज महेला जयवर्धने समेत कई अन्य क्रिकेटर अपनी बकाया धनराशि को प्राप्त करने में लगे हुए हैं. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यह भी बताया है कि फ्रेंचाइजी की तरफ से पैसे लौटाने के लिए कई बार वादे किए गए हैं. मगर अबतक उन्होंने पैसे नहीं लौटाए हैं. इस मामले में उन्हें दूर-दूर तक मदद की गुंजाइश भी नजर नहीं आ रही है.

रणवीर अल्लाहबादिया के शो में श्रीसंत ने कहा, 'उन्हें (फ्रेंचाइजी) बहुत सारा पैसा लौटाना होगा. आपको मुरलीधरन सर और महेला जयवर्धने से मिलना चाहिए. वह यही बताएंगे कि किस को कितने पैसे लेने हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी की तरफ से भुगतान किया गया है या नहीं.'

श्रीसंत का कहना है कि फ्रेंचाइजी को अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना चाहिए. मुझे उम्मीद है बीसीसीआई की तरफ से उन्हें भुगतान किया जा चुका होगा. अब वह खिलाड़ियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करें. चाहे आपको सालाना 18% ब्याज दर के साथ ही क्यों न भुगतान करना पड़े.

Advertisement

यह भी पढ़ें- RCB के खिलाफ कौन संभालेगा दिल्ली की कमान? इन 3 खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे, पंत हो चुके हैं बैन

Featured Video Of The Day
Delhi Election: दिल्ली चुनावों का एजेंडा Arvind Kejriwal सेट कर रहे हैं या BJP ? NDTV Election Cafe