क्रिकेट कूटनीति : जयशंकर ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष को विराट कोहली के हस्ताक्षर वाला बल्ला दिया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के दौरे के दौरान अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भेंट किया .

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

कहते हैं ना खेलों के माध्यम से बड़े से बड़े काम भी हल हो जाते हैं, तो खेल के जरिए ही देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष को साधने की कोशिश की है. विदेश मंत्री इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित खेल स्टेडियम का दौरा किया. मौके की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए शेयर भी की. 

यह पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, बताया ये 3 भारतीय खिलाड़ी बिकेंगे सबसे महंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के दौरे के दौरान अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भेंट किया . क्वाड विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने वाले जयशंकर ने पायने, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापानी विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित खेल स्टेडियम का दौरा करने के बाद कहा, “एक व्यस्त दिन के लिए उपयुक्त अंत”.

Advertisement

यह पढ़ें- पहली बार भारत ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में किया सूपड़ा साफ, आखिरी वनडे में 96 रनों से दी मात

Advertisement

पायने ने क्वाड के विदेश मंत्रियों की मेजबानी की. विदेश मंत्री के तौर पर अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “क्वाड के विदेश मंत्रियों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया. मारिस पायने को विराट कोहली के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला भेंट किया.” हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आक्रामक रुख रखने वाले चीन को एक स्पष्ट संदेश देते हुए जयशंकर ने कहा, “निष्पक्ष खेल और खेल के नियमों का संदेश.” हाल में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले 33 वर्षीय कोहली 68 मैचों में 40 जीत के साथ सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं.

Advertisement

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

Featured Video Of The Day
अदालतों पर लंबित मामलों का बोझ कितना बड़ा है कि लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर में पिसते रहते हैं?