'मैं जरूरत पड़ने...,' आखिर तीसरे स्थान पर क्यों बल्लेबाजी कर रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़? हार के बाद किया खुलासा

Ruturaj Gaikwad Statement After Defeat Against Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया. यही नहीं उन्होंने अपने तीसरे पर बल्लेबाजी करने का फैसले का भी रीजन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad Statement After Defeat Against Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स के नजरिए से कुछ खास नहीं हुआ है. गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम को शुरुआती तीनों मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 'येलो आर्मी' ने लीग का तीसरा मुकाबला बीते कल (30 मार्च) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. मगर यहां भी उन्हें रोमांचक मुकाबले में छह रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज नितीश राणा की सराहना करते हुए कहा, 'बिल्‍कुल नितीश ने बहुत अच्‍छा मैच खेला. स्‍क्‍वायर फ‍िल्‍ड हमने खुली रखी थी. इससे हमे सिखने को मिला है. आगे से हम इसपर विचार करेंगे.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गायकवाड़ ने कहा, '180 रन यहां चेज हो सकते थे, गेंदबाजी के बाद हम खुश थे. क्योंकि उन्होंने पावरप्‍ले में काफी रन बना लिए थे और लग रहा था कि वह 210 या 220 तक पहुंच जाएंगे. मगर हम उनको कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे.'

गायकवाड़ ने कहा, 'कई खिलाड़ी इतने सालों से मध्‍य क्रम में अपना योगदान देते हुए आए हैं. हमें लग रहा था कि राहुल पारी का आगाज करते हुए आक्रामक शुरुआत दिला सकते हैं. नंबर तीन पर मेरी बल्लेबाजी पर अधिक चर्चा नहीं हुई है. टीम में मैं जरूरत पड़ने पर किसी भी स्थान पर खेल सकता हूं.'

Advertisement

बात को आगे बढ़ाते हुए गायकवाड़ ने कहा, 'इस मुकाबले से हम कई पॉजिटिव चीजें लेकर आगे बढ़ रहे हैं. मैच के दौरान खलील ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और जडेजा भाई ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. पिछले मुकाबले में हम ऐसा नहीं कर पाए, लेकिन जैसे ही हमें मूमेंटम हासिल होगा. हम वापसी करेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'वो मैच का...', चेन्नई के खिलाफ राजस्थान की जीत में क्या था टर्निंग पॉइंट? हरभजन सिंह और कैफ ने बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran-America Atomic Talks: Oman में होगी बातचीत, सीधी या परोक्ष - क्या होगा तरीका? | NDTV Duniya