'कछुए और खरगोश की कहानी सच साबित हुई', रन लेने के क्रम में पिच पर टहलने लगा बैटर, फिर किस्मत ने दिया धोखा, Video

Run out video viral, बल्लेबाज को किस्मत कैसे धोखा दे सकती है इसकी ताजा उदाहरण देखने को मिला है, जब बल्लेबाज अपनी ही गलती के कारण रन आउट हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Run out video viral, बल्लेबाज हुआ रन आउट

Run out video viral: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. दरअसल, टूर्नामेंट के चौथे मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (San Francisco Unicorns) और सिएटल ओर्कास (Seattle Orcas) के बीच मैच के दौरान फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) रन आउट हुए, लेकिन उनका रन आउट होना सुर्खियां बन गया है. हुआ ये कि फिन एलन रन लेने के लिए दौड़ लगाने के बजाय पिच पर टहलने लगे और फिर किस्मत ने उन्हें ऐसा धोखा दिया कि वो रन आउट हो गए. बता दें कि यह घटना यूनिकॉर्न की पारी के चौथे ओवर में हुई, जब एलन ने हल्के हाथों से शॉट खेलकर रन लेने के लिए भागे. रन बिल्कुल आसानी से होने वाला था. यही सोचकर बल्लेबाज ने पिच पर तेज कदमों से भागना शुरू नहीं किया बल्कि टहलते हुए दूसरे छोर पर जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन कहते हैं ने किस्मत से बड़ा कुछ नहीं होता है. 

ऐसे में जब एलन दूसरे छोर पर पहुंचने की वाले थे तो उनका बल्ला पिच पर ही अटक गया. वहीं, फील्डर ने फिर तेजी से थ्रो स्टंप पर किया. जिससे बैटर रन आउट हो गया. बता दें कि एलन दूसरे छोर की क्रीज पर पहुंचने ही वाले थे कि उनका बल्ला क्रीज की लाइन को छूने से पहले ही अटक गया जिससे उन्हें क्रीज की लाइन को पार करने में देरी हो गई थी. लेकिन  तब तक फील्डर ने थ्रो स्टंप पर कर दिया था. जिससे बल्लेबाज एलन अपनी किस्मत से धोखा खाने के बाद रन आउट हो गए. कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी यह देखकर हैरान रह गए थे. कमेंटेर यह तक कहने लगे कि यह तो बल्लेबाज के साथ कॉमेडी हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

फिन एलन 10 गेंद पर 28 रन बनाकर रन आउट हुए. दूसरी ओर सिएटल ओर्कास की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बनाए थे. वहीं, ये खबर लिखे जाने तक यूनिकॉर्न की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* 'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video

Featured Video Of The Day
Virat Kohli Fine BREAKING: Sam Konstas विवाद मामले पर विराट को बड़ा झटका, मिली ये सजा | IND vs AUS