Saim Ayub left Rohit Sharma behind: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की लंबी खिंच चली नाकामी के बीच पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर है. रविवार को जोहानिसबर्ग में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 22 साल के युवा लेफ्टी बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) ने पिछली तीन मैचों में दूसरा शतक जड़ते हुए पाक क्रिकेट को बड़ी उम्मीद दी है. अयूब ने तीसरे वनडे में पारी की शुरुआत करते हुए 94 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों से 101 रन की पारी खेली. इसी के साथ ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने दो भारतीय स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया.
अयूब ने रोहित और गिल को पछाड़ा
इस शतक के साथ ही पाकिस्तानी लेफ्टी बल्लेबाज ने इस साल खेल के तीनों ही फॉर्मेटों में रोहित और गिल को पीछे छोड़ दिया. तीसरे वनडे के बाद अय्यूब इस साल सभी फॉर्मेटों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दसवें नंबर आ गए हैं. अभी तक अयूब 34 मैचों में 33.69 के औसत से 1231 रन बना चुके हैं. इस मामले में अब शुभमन गिल (23 मैचों में 1189) और कप्तान रोहित शर्मा (27 मैचों में 1142 ) क्रमश: 11वें और 13वें नंबर पर खिसक गए हैं. बहरहाल, सैम अयूब के इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर अयूब की जमकर तारीफ हो रही है.
पाकिस्तानी फैंस बहुत ही उत्साहित हैं. और आखिर हों भी क्यों न. अयूब के कारनामे के बाकी पहलुओं को भी जोर-शोर से बताया जा रहा है
सैम अयूब पर इन्फ्लुएंसरों की नजर पड़ गई है. निश्चित तौर पर शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन से अयूब ने मानो बड़ा वादा फैंस से कर दिया है
पाकिस्तानी फैंस एकदम जोश में हैं. और आखिर हों भी क्यों न. कारनामा ही ऐसा है सैम अयूब का
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)