RR vs RCB: 'हम इसी स्टेज पर मैच हार गए और...', सैमसन ने किया खराब फील्डिंग का बचाव

RR vs RCB: अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान का 173 का स्कोर कहीं छोटा साबित हुआ. और आरसीबी ने इसे 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru:
नयी दिल्ली:

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रविवार को यहां हार के बाद स्वीकार किया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर उनकी टीम के 173 रन का स्कोर बचाव किया जा सकता था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजों ने शानदार जज्बे की बदौलत इसे आसानी से हासिल कर लिया. फिल साल्ट की 33 गेंद में 65 रन की विस्फोटक पारी ने नींव रखी और विराट कोहली के 100वें टी20 अर्धशतक से आरसीबी ने बिना किसी परेशानी के बड़े लक्ष्य का पीछा किया. टीम की लगातार दूसरी हार के बाद सैमसन ने कहा, ‘धीमे विकेट पर टॉस हारने के बाद 170 रन के आसपास का स्कोर वाकई अच्छा स्कोर था. पावर-प्ले में बल्लेबाजी करना मुश्किल था.' हालांकि. आरसीबी ने इसी पिच पर शानदार प्रदर्शन किया और 15 गेंद रहते हुए मैच जीतने में सफल रही. सैमसन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में ही मैच गंवा दिया था.

संजू सैमसन के खिलाफ BCCI ने लिया एक्शन, इस कारण 24 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि साल्ट और कोहली हमें कड़ी टक्कर देंगे. उन्होंने पावरप्ले में ही मैच जीत लिया.' संजू ने अपने क्षेत्ररक्षकों द्वारा छोड़े गए कई कैच के लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (आरसीबी के खिलाड़ियों ने) हमारे कैच भी छोड़े, हमने भी उनके कैच छोड़े, लेकिन उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की. आरसीबी को श्रेय देना होगा. उनका इरादा बेहतर था. कहना होगा कि टॉस ने मदद की. मैं इस मैच को 19वें या 20वें ओवर तक ले जाना पसंद करता.'

वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कोहली के योगदान की प्रशंसा की जिन्होंने अपने अपार अनुभव का इस्तेमाल करके इसे एकतरफा मुकाबला बनाया. उन्होंने कहा, ‘विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था, हमने 150-170 का लक्ष्य रखा था. डगआउट से बल्लेबाजी करते हुए साल्ट को खेलते हुए देखना आनंददायक था. वीके भाई ने जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट की, यह काफी विशेष था. हम ऐसी टीम नहीं हैं जो पिच देखती है. हम सकारात्मक और अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' पर Mamata Banerjee का Yogi Adityanath को जवाब