Yashasvi Jaiswal 22 runs vs Arshdeep Singh: जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स के मिले 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने अर्शदीप सिंह के पहले ही ओवर में 22 रन ठोक दिए. जायसवाल ने इस ओवर में चार चौके और एक छक्का जड़ा. जायसवाल के इस धमाकेदार शुरुआत से राजस्थान के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल इतिहास में चौथी बार पारी के पहले ओवर में 20 या उससे अधिक रन बटोरे का कारनामा किया है.
आईपीएल इतिहास में पारी के पहले ही ओवर में 20 या उससे अधिक रन बनने का यह 13वां मौका था. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे अधिक मौकों पर ऐसा करने वाली टीमें हैं. दोनों ने चार-चार बार ऐसा किया है. इसके बाद लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं, जिन्होंने 3 बार यह किया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और डेक्कन चार्जर्स ने एक-एक बार ऐसा किया है.
जायसवाल यहीं नहीं रुके और उन्होंने अपना प्रहार जारी रखा. दूसरे छोर से उन्हें सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का साथ मिला. जिन्होंने मैच के दूसरे ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा. राजस्थान ने 2.5 ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए थे. यह आईपीएल में राजस्थान की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. आईपीएल में राजस्थान की सबसे तेज फिफ्टी 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आई थी, जब उन्होंने 2.4 ओवर में इस आंकड़े को पार किया था. जबकि यह आईपीएल 2025 में किसी भी टीम की सबसे तेज फिफ्टी है.
इससे पहले, नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59 ) के आतिशी अर्द्धशतकों से पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन का मजबूत स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत थोड़ी खराब रही और उसने तीन विकेट 34 रन तक गंवा दिए. लेकिन इसके बाद तीन अच्छी साझेदारियों ने पंजाब को 200 के पार पहुंचा दिया.
नेहाल ने 37 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए. शशांक ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. अमतउल्लाह ओमरजई ने नौ गेंदों पर 21 रन में तीन चौके और एक छक्का मारा.
अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के बावजूद भी पंजाब किंग्स 200 के पार पहुंची. इसमें नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने अहम योगदान दिया जिन्होंने अर्द्धशतक लगाए. इससे पहले पावरप्ले में दो विकेट झटककर तुषार देशपांडे ने पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दी थी लेकिन अंत भला तो सब भला. अय्यर और नेहाल वढेरा ने 44 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी की जबकि शशांक और नेहाल ने 33 गेंदों पर 59 रन जोड़े. शशांक और ओमरजई ने मात्र 24 गेंदों पर 60 रन की अविजित साझेदारी से पंजाब को 219 तक पहुंचा दिया.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: DC vs GT: केएल राहुल के निशाने पर कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड, 33 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "टीम की हार के लिए..." एरोन फिंच ने बताया आखिर कौन है कोलकाता नाइट राइडर्स के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार