RR vs PBKS: पावर-प्ले के 'दमदारों' में शामिल हुई पंजाब किंग्स, हैदराबाद का यह सुपर आंकड़ा बना टीम जिंटा के लिए चैलेंज

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: पंजाब ने 10 रन से मिली जीत में यह भी दिखा दिया कि वक्त के साथ उसका टॉप ऑर्डर भी लगातार 'सुपर पावर' बनने की ओर है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025: अय्यर के नेतृत्व में पंजाब के टॉप ऑर्डर ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया है
नयी दिल्ली:

करीब दस दिन के ब्रेक के बाद रविवार को फिर से शुरू हई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घरेलू मैदान पर 10 रन से मात देकर खुद के प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने के आसार को और मजबूत कर लिया. अब पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में 12 मैचों में 8 जीत के साथ 17 प्वाइट्ंस बटोरकर दूसरे नंबर की टीम बन गई है. वहीं, पंजाब इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास मेंअभी तक के सफर में पावर-प्ले (शुरुआती 6) ओवरों में सबसे पावरफुल प्रदर्शन करने वाली शीर्ष पांच टीमों शामिल हो गई है. इस मामले में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद (11.17 औसत, 2024 ) पहले नंबर पर है. हालांकि, इस साल उसका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है.

"केवल वही ऐसा कर सकते थे..." सीजफायर की खबर आते ही रिकी पोंटिंग ने किया कुछ ऐसा, पंजाब किंग्स के सीईओ ने भी जमकर तारीफ

पंजाब ने जड़ा पावरफुल पंच!

रविवार को राजस्थान के खिलाफ पावर-प्ले के शुरुआती 6 ओवरों में 3 विकेट भले ही गंवा दिए, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने इस दौरान 58 रन जोड़े. मतलब लगभग प्रति ओवर दस रन. इस प्रदर्शन के साथ ही पंजाब का अभी तक 12 मैचों के सफर में पावर-प्ले के ओवरों में 10.20 का हो गया है. अब सवाल यही है कि क्या पंजाब के बल्लेबाज टूर्नामेंट खत्म होते-होते इस मामले में हैदराबाद (11.17) को पछाड़ पाएंगे. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने यह औसत  पिछले साल निकाला था. 

पावर-प्ले की 5 सबसे पावरफुल टीम!

हैदराबाद के बाद दूसरे नंबर पर किंग खान की केकेआर (11.07, 2024) है. पिछले साल उसके बल्लेबाजों ने गंभीर के मार्गदर्शन में गजब की पावर दिखाई थी. वहीं, तीसरे नंबर पर राजस्थान हैं. इस साल राजस्थान के बल्लेबाजों ने शुरुआती छह ओवरों में दमदार प्रदर्शन किया है. अभी तक राजस्थान के बल्लेबाजों ने 13 मैचों में 11 का औसत निकाला है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने पिछेल साल 10.67 का औसतन निकाला था. और यह टीम चौथे नंबर पर है, तो अब पंजाब किंग्स 10.20 के औसत के साथ पांचवें नंबर पर है.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Acharya Prashant ने किस विनाश की ओर किया इशारा, क्या है Operation 2030? | NDTV India
Topics mentioned in this article