RR vs PBKS: 'जिंटा का जादू फिर से चल गया...', ये वीडियो और तस्वीर हुईं तूफान सी वायरल

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: इसमें दो राय नहीं कि 50 की उम्र में भी जिंटा का स्टारडम युवा अभिनेत्रियों पर भारी है. ये वीडियो उसका जीता-जागता सबूत है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025: पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रिटी जिंटा
नयी दिल्ली:

Delhi Capitals vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) का मैच हो, तो मानो एक खास कैमरा ऑनर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिंटा पर लगा होता है! और जब उनकी टीम जीत रही होती है, या उनके खिलाड़ी बेहतर कर रहे होते हैं, तो फिर उनकी मुस्कान भरा चेहरा फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. और जरिया बनता है सोशल मीडिया. रविवार को कुछ ऐसा ही हुआ. जयपुर में पंजाब किंग्स और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में आमतौर पर सिंपल ड्रेस या टीम की ड्रेस में नजर आने वालीं जिंटा आकर्षक ड्रेस में पहुंचीं, तो देखते ही देखते छा गईं. मैच में उनकी टीम का दबदबा रहा, तो वहीं जीत ने इस पर सोने पर सुहागा का काम किया. इस दौरान जिंटा आकर्षण का केंद्र रहीं और उनके कई वीडियो और पिक सोशल मीडिया पर तूफान से वायरल हो गए. देखिए कैसे चाहने वाले हैं. आप जरा इस कमेंट को पढ़िए...

दो राय नहीं कि जब जिंटा चहकती हैं, तो मानो क्रिकेट भी चहक उठता है

Advertisement

इन भाई साहब को जिंटा में बॉर्बी गर्ल दिखाई पड़ रही है

Advertisement

कोई संदेह नहीं की जिंटा का स्टारडम इस उम्र में भी युवा अभिनेत्रियों भर भारी है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: विदेश जाने वाले सांसदों के पैनल पर मतभेद, सांसद Arvind Sawant ने कही ये बात