RR vs MI: जयपुर में 4728 दिन बाद राजस्थान को रौंदकर मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, आईपीएल में पहली बार किया ऐसा

Mumbai Indians Beat Rajasthan Royals After 13 Years in Jaipur: रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के तूफान से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने 13 साल बाद जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को हराया.

Mumbai Indians beat Rajasthan Royals After  4728 Days in Jaipur: रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के तूफान से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बृहस्पतिवार को राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. शुरुआती पांच मैच में चार हार के साथ शुरुआत करने वाले मुंबई के 11 मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. रॉयल्स की टीम इतने ही मुकाबलों में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है और प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

मुंबई के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कर्ण शर्मा (23 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. रॉयल्स की ओर से सिर्फ जोफ्रा आर्चर (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. कप्तान रियान पराग 16 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे.

इस जीत के साथ ही मुंबई ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से मिली आ रही हार के सिलसिले को खत्म किया है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में 4728 दिन बाद जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को हराने में सफलता पाई है. मुंबई ने आखिरी बार 2012 में राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की थी. उसके बाद से 12 साल 11 महीने और 11 दिन बाद उसकी यह जीत आई है. यह मुंबई इंडियंस की रनों से लिहाज से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है.

Advertisement

राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी हार

यह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है. राजस्थान की रनों से लिहाज से सबसे बड़ी हार बेंगलुरु के खिलाफ आई थी, जब 2023 सीजन में उन्हें 112 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

आईपीएल में राजस्थान की सबसे बड़ी हार

  • 112 रन बनाम आरसीबी, जयपुर, 2023
  • 100 रन बनाम एमआई, जयपुर, 2025
  • 86 रन बनाम केकेआर, शारजाह, 2021
  • 75 रन बनाम आरसीबी, केप टाउन, 2009
  • 71 रन बनाम आरसीबी, पुणे, 2015

मुंबई की तीसरी सबसे बड़ी जीत

मुंबई की आईपीएल में रनों से लिहाज से सबसे बड़ी जीत दिल्ली के खिलाफ 2017 में आई थी, जब उन्होंने 146 रनों से मुकाबला जीता था. इसके बाद उसने 2018 में कोलकाता को 102 रनों से हराया था.

Advertisement

रनों से लिहाज से आईपीएल में मुंबई की सबसे बड़ी जीत

  • 146 रन बनाम डीसी, दिल्ली, 2017
  • 102 रन बनाम केकेआर, कोलकाता, 2018
  • 100 रन बनाम आरआर, जयपुर, 2025*
  • 98 रन बनाम डीसी, दिल्ली, 2010
  • 92 रन बनाम केकेआर, गक़ेबरहा, 2009

बात अगर मैच की करें तो रिकल्टन ने 38 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों से 61 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित (53 रन, 36 गेंद, नौ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मुंबई को बेजोड़ शुरुआत दिलाई. कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 48, 23 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48, 23 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने इसके बाद अंतिम ओवरों में 44 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर दो विकेट पर 217 रन तक पहुंचाया. रॉयल्स की ओर से महेश तीक्षणा (47 रन पर एक विकेट) और पराग (12 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावर प्ले के भीतर ही 47 रन तक पांच विकेट गंवा दिए. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी (00) पारी की चौथी ही गेंद पर दीपक चाहर का शिकार बने। उन्होंने विल जैक्स को कैच थमाया. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (13) ने अगले ओवर में बोल्ट पर दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. नितीश राणा (09) भी एक रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चाहर की गेंद पहली स्लिप में रोहित ने उनका कैच टपका दिया.

नितीश हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में बोल्ट की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे. बुमराह ने इसके बाद लगातार गेंदों पर पराग (16) और शिमरोन हेटमायर (00) को पवेलियन भेजा. पराग ने मिड विकेट पर रोहित को कैच थमाया जबकि हेटमार गेंद को सूर्यकुमार के हाथों में खेल गए. रॉयल्स ने पावर प्ले में पांच विकेट पर 62 रन बनाए.

शुभम दुबे (15) ने कोर्बिन बॉश पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन हार्दिक की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बोल्ट को आसान कैच थमा बैठे. ध्रुव जुरेल (11) ने कर्ण पर छक्का मारा लेकिन इसी स्पिनर को वापस कैच देकर पवेलियन लौट जिससे टीम का स्कोर सात विकेट पर 76 रन हो गया. कर्ण ने इसके बाद महेश तीक्षणा (02) और कुमार कार्तिकेय (02) की पारी का भी अंत किया. आर्चर ने बॉश पर लगातार दो छक्कों के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन बोल्ट ने उन्हें बुमराह के हाथों कैच कराके मुंबई को जीत दिलाई.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Ricky Ponting: "पहले से कहीं अधिक..." रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स को लगा जोर का झटका, मैच विनर गेंदबाज हुआ आईपीएल से बाहर

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: बदले की 'आहट'...Pakistan में घबराहट | News Headquarter
Topics mentioned in this article