IPL 2022, RR vs KKR: आज केकेआर का मुकाबला राजस्थान के रजवाड़ों से, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

आईपीएल 2022 के 30वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 30वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो दोनों टीमों की मंशा जीत हासिल करने की होगी. दरअसल केकेआर की टीम को अपने पिछले मुकाबले में जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से मात खानी पड़ी थी. वहीं राजस्थान की टीम को गुजरात ने 37 रनों से हराया था. मौजूदा समय में आरआर की टीम अंकतालिका में अपने पांच मुकाबलों में तीन जीत एवं दो हार के साथ छह अंक (+0.389) लेकर पांचवें स्थान पर स्थित है, वहीं केकेआर की टीम अपने छह मुकाबलों में तीन जीत और तीन हार के बाद छह अंक (+0.223) लेकर छठवें स्थान पर काबिज है. 

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स हेड-टू हेड रिकॉर्ड:

आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के अबतक 25 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर रहा है. दरअसल राजस्थान की टीम को कोलकाता के खिलाफ जहां 11 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं केकेआर को राजस्थान के खिलाफ 13 मुकाबलों में विजयश्री मिली है. 

IPL 2022 Points Table Update: जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही है जीटी और एसआरएच, पढ़ें लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल

Advertisement

आईपीएल में इतिहास में केकेआर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का उच्चतम स्कोर 199 रन है, जबकि आरआर के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स का उच्चतम स्कोर 191 रन है. वहीं बात करें निम्नतम स्कोर के बारे में तो राजस्थान का कोलकाता के खिलाफ निम्नतम स्कोर 81 रन है, जबकि कोलकाता का राजस्थान के खिलाफ निम्नतम स्कोर 125 रन है.

Advertisement

दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X फैक्टर':

राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रचंड फॉर्म में चल रहे जोस बटलर से एक बार फिर उम्दा पारी की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा लोगों को कप्तान संजू सैमसन और निचले क्रम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर से भी एक और आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी. टीम के लिए इस सीजन में बटलर ने पारी की शुरुआत करते हुए पांच पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के बदौलत 272 रन बनाए हैं. वह मौजूदा समय में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर स्थित हैं. इसके अलावा कप्तान सैमसन ने पांच मैच की पांच पारियों में 23.40 की एवरेज से 117 और हेटमायर ने पांच मैच की पांच पारियों में 65.67 की एवरेज से 197 रन बनाए हैं.

Advertisement

फॉर्म में लौटे ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली से सिर्फ एक मुलाकात और बदल गई पूरी कहानी

वहीं विपक्षी टीम केकेआर के लिए आज के मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर, विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और उमेश यादव 'X फैक्टर' साबित हो सकते हैं. अय्यर ने मौजूदा सीजन में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं. इसके अलावा रसेल एवं कमिंस बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन करने में माहिर हैं. वहीं मौजूदा सीजन में उमेश यादव की गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो रहा है. 

Advertisement

पिच रिपोर्ट: 

आज का मुकाबला मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर दूसरी पारी में रन चेज करना काफी आसान रहता है. ऐसी स्थिति में टॉस जीतने वाले टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. 

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रॉसी वैन डेर डूसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान और वरुण चक्रवर्ती.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
IPS Vijay Kumar बने Delhi Police Special Commissioner, दिल्ली चुनाव के बीच मिली बड़ी जिममेदारी
Topics mentioned in this article