RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराकर दर्ज की शानदार जीत

PL 2023 RR vs DC: आईपीएल 2023 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
RR vs DC: दिल्ली और राजस्थान के बीच मुकाबला

IPL 2023 RR vs DC Score: आईपीएल 2023 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया है. इससे पहले राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 199/4 रन बनाए थे. 200 रनों के मज़बूत टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 142/9 रन ही बना पाई. दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. वहीं राजस्थान की तरफ से ट्रेट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 व रविचंद्रंन अश्विन ने 2 विकेट लिए. इससे पहले राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए.

वहीं यशस्वी जयसवाल 60 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. उनके बाद क्रीज़ पर आए कप्तान संजू सैमसन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए थे. रियान पराग एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली की तरफ से मुकेश कुमार ने 2 विकेट चटकाए. 

राजस्थान रॉयल्स Vs दिल्ली कैपिटल्स, लाइव स्कोरकार्ड

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए थे. राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पडिक्कल का नाम नहीं था. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स XI :जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

Advertisement

राजस्थान के इम्पैक्ट प्लेयर्स- नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ, डोनोवन फरेरा

दिल्ली कैपिटल्स XI: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एरिक नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

Advertisement

दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर्स- अमन खान, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, इशांत शर्मा, प्रवीण दुबे।


IPL 2023 Score Updates Between Rajasthan Royals and Delhi Capitals, straight from  Barsapara Cricket Stadium  and Guwahati



Featured Video Of The Day
Russia Volcano: रूस के कामचटका में पहले आया भूकंप और अब फटा ज्वालामुखी, देखिए तबाही का मंजर