RR vs CSK: 'इस 1 प्रतिशत के बहुत ही मायने', रायुडु ने डाली रोशनी क्यों चेन्नई ने गंवाया मैच

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: रविवार का दूसरा मैच खासा नजदीकी हुआ, लेकिन आखिर में राजस्थानी सुपर किंग्स को मात देने में सफल रहे. रायुडु ने हार की वजह बताई है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: अंबाती रायुडु चेन्नई के लिए कई साल खेल चुके हैं
नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan vs Chennai) से छह रन से हारने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडु ने कहा कि पांच बार की चैंपियन टीम द्वारा ग्राउंड फील्डिंग में की गई कुछ गलतियों का खामियाजा हार के तौर पर भुगतना पड़ा और वह इस बात से बहुत निराश हैं. रविवार शाम को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सीएसके को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. नितीश राणा की 36 गेंदों में 81 रन की पारी और वैनिंदु हसारंगा के 4 विकेट ने आरआर (Rajasthan Royals) को मौजूदा प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दिलाई. CSK ने कुछ शानदार कैच पकड़े, तो कुछ आसान कैच भी छोड़े, जबकि आरआर ने अपने मौके का पूरा फायदा उठाया.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: "10 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकते...", धोनी की बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोच स्टीव फ्लेमिंग का बड़ा बयान

रायुडु ने कहा,'जब आप कोई करीबी खेल खेल रहे होते हैं, तो ये एक-प्रतिशत वाले चांस वास्तव में बहुत ही ज्यादा मायने रखते हैं. हमने इस मैच में कई अविश्वसनीय कैच देखे. ऐसा देखना दुर्लभ है. दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स ने एक-दो मौके को छोड़कर, बिल्कुल भी अच्छा क्षेत्ररक्षण नहीं किया. राजस्थान रॉयल्स वास्तव में इसके लिए तैयार थे और यह दर्शाता है कि फील्डिंग केवल युवा टीम होने के बारे में नहीं है. यह जागरूकता के बारे में भी है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स को कभी भी उनके फील्डिंग के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन इस सीजन में उनके पहले दो मैचों में जो कुछ भी हुआ है, वह काफी खराब रहा है. आसान मौके गंवाना और आउटफील्ड में संघर्ष करना- ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिन्हें उन्हें जल्दी से ठीक करने की जरूरत है. उनकी कुछ गलतियां देखने में काफी दर्दनाक थीं.'

Advertisement

रायुडु ने पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के बारे में अपने विचार शेयर किए जो प्रतियोगिता में अभी भी जीत हासिल नहीं कर पाई है और उनके लिए आगे का रास्ता क्या हो सकता है, क्योंकि वे सोमवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में अपने पहले घरेलू मैच में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेंगे

Advertisement

रायुडू ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस साल मुंबई इंडियंस के पास एक मजबूत टीम है, यह केवल समय की बात है कि वे चीजों को बदल दें. उनके पास सही खिलाड़ी हैं; यह केवल संयोजन को ठीक करने के बारे में है. शायद नमन धीर को नंबर 3 पर भेजना और हार्दिक पांड्या को क्रम में ऊपर भेजना बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत कर सकता है.'

Advertisement

टीम इंडिया के लिए कई मैच खेल चुके रायुडु बोले, 'हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के साथ एक लीडर के रूप में खुद को साबित कर दिया है, और मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर ने उनसे ज्यादा कठिन दौर का सामना किया है. इसके बावजूद उन्होंने भारत के लिए महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट जीतते हुए अविश्वसनीय मानसिक शक्ति दिखाई है. मुझे यकीन है कि वह और मुंबई इंडियंस मजबूती से वापसी करेंगे.'

Featured Video Of The Day
Aamir Khan Exclusive: भारत और चीन मिलकर बनाएं फिल्म, दुनिया की आधी आबादी बनेगी दर्शक | Waves Summit