IPL 2025: RR ने फिर दिखाया CSK पर दबदबा, चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

RR vs CSK, IPL 2025: सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी रोचक रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

RR vs CSK, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हरा दिया. जीत के हीरो रहे नीतीश राणा, जिन्होंने 36 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जवाब में सीएसके की पारी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों पर ही सिमट गई. आंकड़ों के मुताबिक, सीएसके ने आईपीएल 2021 से अब तक ऐसे नौ मैचों में हार का सामना किया है, जहां उन्होंने 175 या उससे अधिक का लक्ष्य सेट किया था. चौंकाने वाली बात यह है कि इन मैचों में सात बार सीएसके ने टॉस जीता था, लेकिन फिर भी वे जीत हासिल नहीं कर पाए. राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में सीएसके को एक बार फिर निराशा हाथ लगी और इस बार भी उन्होंने टॉस जीता था.

इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4/35 के आंकड़े दर्ज किए और सीएसके की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान कर दिया. हसरंगा का यह प्रदर्शन आईपीएल इतिहास में सीएसके के खिलाफ स्पिनरों द्वारा किए गए शानदार स्पेल्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. हसरंगा से पहले भी स्पिनर सीएसके के लिए मुसीबत बनते आए हैं. आईपीएल के इतिहास में सीएसके के खिलाफ 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनरों की लिस्ट में टॉप प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज पर नजर डालें तो हरभजन सिंह (मुंबई इंडियंस) ने 2011 में मुंबई में 5/18 का शानदार प्रदर्शन किया था. ब्रैड हॉग (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने 2015 में कोलकाता में 4/29 के आंकड़े दर्ज किए थे. और अब 2025 में वानिंदु हसरंगा ने 4/35 के साथ सीएसके को परेशान किया.

हसरंगा राजस्थान रॉयल्स के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले सोहेल तनवीर ने 2008 में जयपुर में सीएसके के खिलाफ 6/14 का शानदार प्रदर्शन किया था, जो आईपीएल के उद्घाटन सत्र का हिस्सा था.

Advertisement

सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी रोचक रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो 2008 से 2010 के बीच राजस्थान रॉयल्स ने 4-3 से बढ़त बनाई थी. लेकिन 2011 से 2019 के दौरान सीएसके ने 11-3 से दबदबा कायम किया. हालांकि, 2020 से अब तक राजस्थान रॉयल्स ने 7-2 से बढ़त हासिल की है, जो दिखाता है कि हाल के वर्षों में आरआर सीएसके पर भारी पड़ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'इंसान हूं, भगवान नहीं...', 2008 में जिस कांड से हिल गई थी पूरी दुनिया, उसपर हरभजन सिंह ने फिर मांगी माफी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पानी रोकना युद्ध जैसा काम, Wagah Border और Airspace भारत के लिए बंद
Topics mentioned in this article