RCB vs RR, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में बेंगलुरु के एम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वीरवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया. जीत के लिए 206 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के दोनों ओपनरों यशस्वी जायसवाल (49 रन) और वैभव सूर्यवंशी (16) ने 4.2 ओवरों में 52 जोड़कर बहुत ही तूफानी शुरुआत दी. ये दोनों गए, तो नीतीश राणा (22) के थोड़े धीमेपन और रियान पराग (22) के जल्द ही लौटने से राजस्थान पिछड़ गया, लेकिन सभी को हैरान करते हुए ध्रुव जुरेल (47 रन) ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए राजस्थान को ऐसी जगा ला खड़ा किया, जहां से जीत के लिए जरूरी 3 ओवरों में 40 रन से दो ओवरों में 18 रन पर ला खड़ा किया. लेकिन ध्रुव जुरेल आउट हुए, तो मैच गेंद दर गेंद राजस्थान के हाथ से निकल गया. और राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकटे पर 194 रन ही बना सकी. जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार, क्रुणाल पंड्या ने दो, यश दयाल और भुवनेश्वर ने एक-एक विकेट चटकाया. पहली पाली में विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट पर 205 रन बनाए और यह रन राजस्थान के लिए नाकाफी साबित हुए. इस जीत के बाद आरसीबी एक पायदान ऊपर चढ़कर नंबर तीन पर आ गए हैं.
RCB vs RR, IPL 2025: आरसीबी ने राजस्थान को दी 11 रन से मात, टेबल में नंबर-3 पर पहुंचा बेंगलुरु
Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals: ध्रुव जुरेल आउट हुए, तो मैच गेंद दर गेंद राजस्थान के हाथ से निकल गया. और राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकटे पर 194 रन ही बना सकी.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
RCB vs RR, IPL 2025:
Featured Video Of The Day
Pakistan को Expose करने वाले All-Party Delegation पर Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान | India Pak News
Topics mentioned in this article