RCB vs PBKS, IPL 2025: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया, नेहाल वढेरा की शानदार बल्लेबाजी

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: नेहाल वढेरा (नाबाद 33 रन, 19 गेंद, 3 चौके, 3 छ्क्के) ने ऐसी खूबसूरत पारी खेलते हुए पंजाब को तो 12.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत दिला ही दी, बल्कि यह एक ऐसी पारी रही, जिसकी गूंज टीम इंडिया के सेलेक्टर  भी महसूस करेंगे ही करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RCB vs PBK, IPL 2025:
बेंगलुरु:

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34वें मुकाबले में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्षा प्रभावित 14 ओवरों के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया.जीत के लिए 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के ओपनरों प्रियांश आर्य (16) और प्रभसिमरन जीत सिंह (13) ने शुरुआत तो अपनी टीम को तेज ही देने की कोशिश की, लेकिन दोनों के विकेट जल्द ही गिर गए, तो श्रेयस अय्यर (7) के सस्ते में लौटने से भला नहीं हुआ. जोश इंग्लिस (14) आउट होने से पहले मैच जिताते दिख रहे थे. और जब वह आठवें ओवर में आउट हुए, तो पंजाब का मामला फंसता दिखाई पड़ा, लेकिन यहां से लेफ्टी नेहाल वढेरा (नाबाद 33 रन, 19 गेंद, 3 चौके, 3 छ्क्के) ने ऐसी खूबसूरत पारी खेलते हुए पंजाब को तो 12.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत दिला ही दी, बल्कि यह एक ऐसी पारी रही, जिसकी गूंज टीम इंडिया के सेलेक्टर  भी महसूस करेंगे ही करेंगे.

SCORE BOARD

पंजाब किंग्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए घरेलू टीम को सिर्फ 95 रनों पर ही रोक गिया. पंजाब के न्योते पर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अर्शदीप ने ऐसी बिगाड़ी कि बेंगलुरु टीम की गाड़ी पटरी पर चढ़ी ही नहीं. वह तो भला हो नंबर सात बल्लेबाज टिम डेविड (नाबाद 50 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) का, जिन्होंने  बेंगलुरु को तय 14 ओवरों में 9 विकेट पर 95 रनों तक पहुंचा दिया. शुरुआत उसकी इतनी खराब हुई कि फिलिप सॉल्ट (4) और विराट कोहली (1) दोनों ही दहाई का आकंड़ा नहीं छू सके. वास्तव में अगर कप्तान रजत पाटीदार (23) को छोड़ दें, तो आरसीबी के टॉप 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. एक समय उसने 7 विकेट 47 रन पर ही गंवा दिए थे. पंजाब के लिए अर्शदीप, हरप्रीत बरार, युजवेंद्र चहल, मार्को जानसेन ने दो-दो और झेवियन बार्टलेट ने एक विकेट चटकाया. इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की XI इस प्रकार रहीं: 

पंजाब किंग्स:  प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिश, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्रार, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल

Advertisement


Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: West Bengal Governor Report से गिर सकती है Mamata सरकार? Waqf Law Controversy