मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

14.5 ओवर (4 रन) चौका! इस बार फाइन लेग की दिशा में खेला, फील्डर रहकर भी गेंद को रोक नहीं पाए, इस शॉट में क्लास स्काई की, चौका मिल गया|

14.4 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

14.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, ब्रेड एंड बटर शॉट स्काई का!! हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद

14.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

14.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला, रन नहीं हो सका|

टाइम आउट का समय हुआ!! 14 ओवर की समाप्ति के बाद 80/6 मुंबई| स्काई अभी भी क्रीज़ पर हैं इसलिए मुंबई के एक बड़े स्कोर तक जाने की पूरी उम्मीद है| फाफ को इस बाटी का पूरा अनुमान होगा इसलिए वो चाहेंगे कि जल्द से जल्द स्काई का विकेट मिल जाए|

13.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद जको शॉर्ट थर्ड मैन की ओर सूर्यकुमार ने खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|

13.5 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई गेंद, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

13.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

13.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, लेट कट शॉट का किया इस्तेमाल और सिंगल हासिल हुआ|

 जयदेव उनादकट अब बल्लेबाज़ी के लिए उतरेंगे...

13.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर मुंबई की टीम का गिरता हुआ!! हर्षल पटेल के हाथ लगी दूसरी विकेट| रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर की ओर गई जहाँ से दिनेश कार्तिक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| अम्पायर्स ने रिप्ले में कैच को चेक किया जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा के बताया की कार्तिक ने कैच सही तरीके से कर लिया था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 79/6 मुंबई|

13.1 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर 2 रन लिया|

12.6 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट किया फील्डर सिराज से वहां पर हुई मिसफील्ड, गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

12.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की तरफ गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

12.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

12.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई, रन नहीं हुआ|

12.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

11.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

11.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

11.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

11.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और सफल ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 64/5 मुंबई|

10.5 ओवर (1 रन) सिंगल काफी देर बाद!! लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, गैप से एक रन हासिल हुआ|

10.4 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

10.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

10.2 ओवर (0 रन) गुगली!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...

10.1 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! सबसे बड़ा झटका यहाँ पर मुंबई की टीम को लगता हुआ!!! वानिंदु हसरंगा के हाथ लगी दूसरी विकेट| पोलार्ड बिना खाता खोले हुए पवेलियन की ओर लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद को बैकफुट से डिफेंड करने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न होकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ गेंद की गति को नहीं समझ सके| बॉल पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| अम्पायर्स कॉल हो गया जिसके बाद आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 62/5 मुंबई|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
परीक्षा में नहीं होगा धर्म संकट ! Railway के Exam में पगड़ी, कलावा, बिंदी से क्यों हटी रोक?