कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट शाहबाज अहमद बोल्ड मोहम्मद सिराज|

4.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

4.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! श्रेयस अय्यर को 10 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! लेग स्टंप्स पर जगह बल्लेबाज़ कवर्स की ओर खेलना चाहते थे| गेंदबाज़ ने गेंद को विकटों के करीब रखा| बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| हवा में गई गेंद सामने की ओर| सिराज ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, गेंद हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|

4.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

4.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर मिड ऑन की ओर खेला, एक रन के लिए|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| मिला चार रन|

3.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.4 ओवर (2 रन) छोटी गेंद, रहाणे ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया, नो मेंस लैंड में गिरी गेंद| यहाँ भी दो रन मिले|

3.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से बल्ले का मुंह बंद करते हुए बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.2 ओवर (4 रन) चौका! एफर्टलेस शॉट!! ड्राइविंग लाइसेन्स लगता है ड्रेसिंग रूम से लेकर आये हैं| ऊपर डाली गई गेंद को पैर निकालकर कवर्स की दिशा में खेला| गैप मिला और गेंद सनसनाते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

कप्तान श्रेयस अय्यर अगले बल्लेबाज़...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! कॉट एंड बोल्ड!!! कोलकाता को लगा पहला झटका!!! आकाश दीप आए और अपनी पहली ही गेंद पर एक बड़ा शिकार कर गए| वेंकटेश अय्यर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद जो टप्पा खाकर अतरिक्त उछाल के साथ बल्लेबाज़ के शरीर की ओर गई| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड की ओर पुश करने का प्रयास किया लेकिन गेंद स्टिकर के पास लगकर शॉर्ट मिड ऑन की ओर हवा में गई| गेंदबाज़ ने खुद ही भागकर उसे पकड़ा| एक बढ़िया शुरुआत बैंगलोर द्वारा| 14/1 कोलकाता|

2.6 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर हलके हाथ से वेंकटेश ने पुश करते हुए एक रन ले लिया|

2.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, गेंदबाज़ ने भागकर खुद ही बॉल को पकड़ा|

2.4 ओवर (1 रन) रहाणे ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

2.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

2.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला|

1.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गेंद गई जहाँ से 2 रन मिल गया|

1.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) ओह!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैड्स को लगकर ऑफ स्टंप्स के करीब से निकाल गया|

1.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

1.1 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|

दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? मोहम्मद सिराज आये हैं..

पहला ओवर डेविड विली का यहाँ पर अच्छा रहा| स्विंग ढून्ढ रहे थे लेकिन मिली नहीं|

0.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ पाया|

0.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ वेंकटेश अय्यर ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर 2 रन लिया|

0.2 ओवर (0 रन) शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं हुआ|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद, पहले रन!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को हलके हाथों से ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बैंगलोर टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि कोलकाता के लिए सलामी अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर के कन्धों पर होगा, बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर डेविड विली तैयार...

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

टॉस गंवाकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करते लेकिन अब हमें बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा करना होगा| आगे अय्यर ने कहा कि हमने टीम में एक बदलाव किया है शिवम मावी की जगह टिम साउदी को शामिल किया गया है|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगे| हमारे पास ऐसी बल्लेबाज़ी है जो चेज़ करने में महारथ रखती है| टीम के बारे में फाफ ने कहा कि हम अपनी सेम टीम के साथ आज के मैच में उतर रहे हैं|

टॉस - बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए दीप दास गुप्ता ने पिच की ओर नज़र करते हुए कहा कि यहाँ पर घांस पिच पर नज़र आ रही हैं| बाउंड्री एक ओर छोटी है तो दूसरी ओर थोड़ी बड़ी है| इस पिच पर तेज़ गेंदबाजों को उछाल मिलेगी जिससे की गेंदबाज़ी में मदद भी प्राप्त होगी| जाते-जाते गुप्ता जी ने कहा कि मेरे ख्याल से टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना सही फ़ैसला होगा|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

देखा जाए तो दोनों ही टीम में एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े नाम टीम में शामिल हैं लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इस नामों में से कौन से स्टार अपने नाम के अनुसार खेल दिखाते हैं| वहीँ एक बार फिर से सभी की निगाहें किंग कोहली के ऊपर रहेंगी| जबकि कोलकाता के समर्थकों को इंतज़ार है रसेल के बड़े-बड़े छक्के को देखने का!! ऐसे में अब जो हो लेकिन ये तो पक्का है कि मुंबई के मैदान पर छक्के चौके की बारिश होती हुई नज़र आएगी| तो तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मैच का आनंद उठाने के लिए|

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडिया टी20 लीग के मुकाबले नंबर 6 में हमारे साथ जहाँ कोलकाता और बैंगलोर के बीच शानदार मैच मुंबई के मैदान पर होने जा रहा है| एक ओर जहाँ अपनी नई टीम में कप्तानी करते हुए फाफ डु प्लेसिस को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में वो अब इस मैच में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने के फ़िराक में होंगे तो दूसरी ओर कोलकाता की तरफ से श्रेयस अय्यर ने पहली दफ़ा टीम की कमान अपने हाथ में लिया और पहले ही मैच में जीत भी हासिल कर लिया और 2 अहम अंक लेकर पॉइंट्स में चौथे स्थान काबिज़ हो गए हैं| ऐसे में दोनों ही टीम के कप्तान जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हुए नज़र आयेंगे|

Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash Report पर Fomer Civil Aviation Minister ने कहा- 'इंजन का पॉवर कम होने से...'