RCB vs GG, WPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से दी मात

RCB-W vs GG-W, WPL 2024: ल मिलाकर कागज पर बेंगलोर का पलड़ा भारी है क्योंकि उसकी टीम में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. ऐसे में गुजरात के लिए मुकाबला बिल्कुल भी आसान होने नहीं जा रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants, WPL 2024:
बेंगलुरु:

Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants, 5th Match: जारी वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने घरेलू मैदान पर गुजरात जॉयंट्स को बहुत ही आसानी से 8 विकेट से हार दिया. जीत के लिए मिले 108 रनों के आसान लश्र्य का पीछा करते हुए बेंगलोर का पहला विकेट सोफी डेवाइन (1) के रूप में जल्द ही गिर गया. लेकिन यहां से कप्तान स्मृति मंधाना (43), मेघना (36) और एलिस पेरी (23) ने दो विकेट के नुकसान पर ही 12.3 ओवरों में बेंगलोर को जीत का लक्ष्य दिला दिया. इससे पहले  आरसीबी से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद गुजरात की शुरुआत खराब रही. तीसरे ही ओवर में कप्तान मूनी (8) सस्ते में क्या गईं कि विकेटों की झड़ी लग गई. एक के बाद एक तीन विकेट और गिरे और कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. नंबर छह पर हेमलता (31) ने कुछ हाथ दिखाए, तो उनका बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर ओपनर हर्लीन देओल (22) का रहा. इससे गुजरात कोटे के 20 ओवर में 7 विकेट पर 107 रन ही बना सका. आरसीबी के लिए मोलिनेक्स ने तीन, तो रेनुका सिंह ने दो विकेट लिए.

SCORE BOARD

इससे पहले RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:

बैंगलोर:  सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिस पैरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनेक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेनुका सिंह

Advertisement

गुजरात: बेथ मूनी (कप्तान और विकेट कीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, हर्लीन देओल, फोब लीचफील्ड, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहू, मेघना सिंह

Advertisement

Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants, 5th Match Live:



Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India