चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ ग्लेन का एक और सफल ओवर हुआ समाप्त| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आया| इस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश करते हुए सिंगल बटोरा| 10 के बाद 77/3 चेन्नई|

9.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को पुश किया और सिंगल से खाता खोला|

मोईन अली हो सकते हैं अगले बल्लेबाज़| 62 गेंदों पर 99 रनों की दरकार...

9.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! चेन्नई को लगता तीसरा बड़ा झटका!!! अंबाती रायडू 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ग्लेन मैक्सवेल ने किया अपना दूसरा शिकार|

9.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट लगाकर सिंगल ले लिया|

9.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के हाथ में गई| एक रन ही मिल सका|

9.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप लगाया| एक रन मिल गया|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! खिलाड़ियों के लिए कुछ आराम के पल....

8.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! अंबाती के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई स्टैंड्स में और मिला सिक्स|

8.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

8.4 ओवर (2 रन) डायरेक्ट हिट!! रन आउट की अपील, अम्पायर ने नकारा| पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरे रन को लेने भागे| फील्डर ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी लेकिन उस दौरान बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी अंदर पहुँच चुके थे|

8.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

8.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| रन नहीं मिला|

7.6 ओवर (1 रन) बैकफुट से पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला और रन हासिल किया| 62/2 चेन्नई|

7.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| मिड विकेट की तरफ इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

7.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

7.3 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल के साथ बल्लेबाज़ ने अपना खाता खोला|

अब कौन आएगा? अम्बाती रायडू को भेजा गया है...

7.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ! ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही अपने पहली ओवर में बड़ा शिकार कर लिया| रॉबिन उथप्पा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| उथप्पा ने जगह बनाकर पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट लगने का प्रयास किया| गेंद तेज़ी से बल्ले के ऊपर आ गई जिसके कारण ज़मीन पर शॉट को नहीं लगा पाए उथप्पा और पॉइंट फील्डर के पास हवा में शॉट लगा बैठे| वहां खड़े फील्डर सुयश प्रभुदेसाई ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 59/2 चेन्नई|

7.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

6.6 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहो!! कमाल का पंच शॉट लगाया है| बेहतरीन टाइमिंग देखने को मिली| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा| 59/1 चेन्नई|

6.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| इस बार कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

नम्बर तीन पर रॉबिन उथप्पा आयेंगे...

6.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चेन्नई को लगा पहला झटका!! 54 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! ऋतुराज गायकवाड 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शाहबाज अहमद के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की दिशा में पुल लगाने का मन बनाया| बल्ला एक हाथ से निकल गया जिसके कारण बल्लेबाज़ अपने शॉट में पॉवर नहीं लगा पाए| मिड विकेट की ओर हवा में गई गेंद| फील्डर सुयश प्रभुदेसाई ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री से भागकर शानदार रनिंग कैच पकड़ा| 54/1 चेन्नई|

6.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन जोड़ा|

6.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गायकवाड ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| एक रन ही मिल सका|

6.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पुश किया, एक रन मिल पाया|

इसी बीच पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 51/0 चेन्नई, लक्ष्य से अभी भी 123 रन दूर| एक धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर बल्लेबाज़ी टीम द्वारा| देखने में लग रहा है कि एक बिलकुल टाईट होने वाला है|

5.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! गायकवाड ने भी लगा दिया हसरंगा की गेंद पर सिक्स यहाँ पर!!! इस ओवर से चेन्नई के बल्लेबाजों ने 14 रन बटोरे| छोटी गेंद को बैकफुट से जाकर मिड विकेट बाउंड्री की तरफ पुल कर दिया और 86 मीटर लम्बा सिक्स हासिल कर लिया|

5.5 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

5.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! डेवोन कॉनवे के बल्ले से आता हुआ छक्का!!! पैरों पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े मिड विकेट की ओर शॉट खेला| बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|

5.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से बल्लेबाज़ ने गेंद को कवर्स की ओर पंच किया| रन नहीं आ पाया|

5.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने निकलकर मिड ऑन की ओर पुश किया और तेज़ी से एक रन ले लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
UP News: Uttar Pradesh में सबसे ज्यादा Encounter इस शहर में | X-Ray Report