आरसीबी के मालिक कोविड-19 प्रभावित जिलों की मदद को देंगे इतनी मोटी रकम

इस बारे में डिएगो इंडिया के सीईओ आनंद कृपालू ने कहा कि इस बहुत ही मुश्किल समय में कंपनी भारत के नागरिकों के साथ खड़ा होना चाहती है. हमारी कंपनी का मुख्य रूप से ध्यान प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अस्पताल बेड और ऑक्सीजन कॉसन्ट्रेटरर्स उपलब्ध कराना है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आरसीबी की टीम की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मिलाकर प्रभावितों की मदद के लिए दो करोड़ रुपये की मदद से फंड की स्थापना कर करीब 11 करोड़ रुपये की रकम जुटायी, तो वहीं अब आरसीबी के मालिकों ने भी इस लड़ायी में बहुत ही मोटी रकम देने का ऐलान किया है. 

युवराज बोले कि 'यह तो अगले जन्म में ही होगा', तो कैफ ने कुछ ऐसे दी सांत्वना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पैरेंट कंपनी डिएगो ने हर राज्य के एक जिले में सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचा खड़ा करने के लिए 45 करोड़ रुपये की मदद करने का ऐलान किया है. फ्रेंचाइजी मालिकों ने दीर्घकालिक ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 21 जिलों के सरकारी अस्पतालों मे ऑक्सीन प्लांट लगाने का भी फैसला किया है. इसके अलावा आरसीबी ने बेडों की तादाद बढ़ाने के लिए 15 और शहरों में 16 मिनी बेड अस्पताल खोलने का भी फैसला किया है.

Advertisement

कोरोना से जंग में आगे आया BCCI, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा की

इस बारे में डिएगो इंडिया के सीईओ आनंद कृपालू ने कहा कि इस बहुत ही मुश्किल समय में कंपनी भारत के नागरिकों के साथ खड़ा होना चाहती है. हमारी कंपनी का मुख्य रूप से ध्यान प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अस्पताल बेड और ऑक्सीजन कॉसन्ट्रेटरर्स उपलब्ध कराना है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Munger में भीड़ के शिकार घायल ASI Santosh Singh की इलाज के दौरान मौत