रोमारियो शैफर्ड ने सभी बड़े नामों को दी मात, 15 साल के इतिहास में कोई भी ऐसा धमाका नहीं कर सका

Romario Shepherd: रविवार को विंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शैफर्ड ने अगले साल होने वाली मेगा नीलामी से पहले अपनी कीमत में कोई गुना इजाफा कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Romario Shepherd: रोमारियो शैफर्ड ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया

Romario Shephered: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 204) में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI vs DC) के लिए घरेलू वानखेडे़ मैदान पर पहली जीत ही नहीं आई, बल्कि कई पॉजिटिव भी देखने को मिले. और इनमें सबसे बड़ा पॉजिटिव रहा विंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शैफर्ड (Romario shepherd), जिनके प्रचंड प्रहार से इंडियंस के मुर्झाए चेहरों पर मुस्कान तैर गई. नॉर्किया को आखिरी ओवर में शैफर्ड ने ऐसा सदमा दिया, जो वह अपने जीवन भर नहीं भूलेंगे. मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन रोमारियों ने बल्ले से ऐसा मारा कि उन्होंने वह कर डाला, जो आईपीएल के पिछले करीब 15 साल के इतिहास में नहीं हुआ. 

अब कौन पछाड़ेगा रोमारियो को?

आखिरी ओवर की धुनाई को क्रिकेट जगत अपने ही अंदाज में याद करेगा. करोड़ों क्रिकेट फैंस रोमारियो के इस वीडियो को लूप में बार-बार देखेंगे. छक्कों की विविधता, तूफानी प्रहार..सब वाह रोमारियो वाह कह उठे. और यह राह उनका तूफानी स्ट्राइक-रेट. बात जब आईपीएल में कम से कम दस गेंदों के मानक पर स्ट्राइक-रेट की आती है, तो अब रोमारियो इस मामले में किंग बन गए हैं. 

चारों दिग्गज पीछे, रोमारियो आगे !

आईपीएल  इतिहास में कम से कम दस गेंदों की पारी के मानक के आधार पर पांचवें नंबर पर क्रिस गेल (350.00 बनाम हैदराबाद, 2015) हैं, तो चौथे नंबर पर आंद्रे रसेल (369. 23, बनाम आरसीबी, 2019) का नंबर है. तीसरे नंबर पर मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स (372.72, बनाम मुंबई, 2015) हैं, तो वहीं पैट कमिंस (373.33, बनाम मुंबई, 2022) यह कारनामा करके दूसरे नंबर पर आ गए थे. लेकिन रविवार को रोमारियो शैफर्ड (390.00, बनाम मुंबई 2024) अब इस मामले में किंग बन गए हैं. जब भी कोई सवाल करेगा कि दस गेंदों का किंग कौन, तो रोमारियो तुरंत अपना हाथ ऊपर खड़ा कर देंगे, तो फैंस भी तुरंत ही उनका नाम लेंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: BJP नेता Navneet Rana ने बताया- कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM?