RCB Unboxing: स्टेडियम से बाहर MG रोड पर जाकर गिरी गेंद, रोमारियो शेफर्ड ने लगाया गगनचुंबी छक्का, कोहली भी नहीं कर पाए यकीन : VIDEO

Romario Shepherd and RCB Players Hit Sixes in RCB Unbox Event: आरसीबी के Un Boxing इवेंट में रोमारियो शेफर्ड ने छक्का लगाकर गेंद को भेजा स्टेडियम के बाहर

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Romario Shepherd and RCB Players Hit Sixes in RCB Unbox Event

Romario Shepherd and RCB Team Players Hit Sixes in RCB Unbox Event: IPL 2025 सीजन के आगाज से पहले RCB ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में Un Boxing इवेंट का आयोजन किया और अपने नए जर्सी को भी लांच किया, इस दौरान टीम के कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली के साथ साथी खिलाड़ी मौजूद थे और पूरा मैदान RCB के फैंस से खचाखच भरा रहा और जमकर आतिशबाजी का भी नजारा देखने को मिला जब आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैदान पर बारी बारी से चाके लगाने शुरू किये, इसके बाद क्या था एक मौका ऐसा आया जब रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd Viral Six Duei= का मौका आया और उनके बल्ले से लगा एक छक्का MG रोड पर जा कर गिरा तो उसके बाद फैंस के डिमांड पर वो दुबारा छक्का लगाने आए और गगनचुम्बी छक्का लगाकर  सबसे साथी खिलाड़ियों में सबसे लंबी दूरी का छक्का लगाकर फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ा दिया.

भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नवनियुक्त कप्तान रजत पाटीदार को लंबे समय तक टीम की कमान संभालने का समर्थन किया है. कोहली, जो 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के साथ हैं, विराट ने एक दशक से अधिक समय तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया और अब भी इसका चेहरा बने हुए हैं. पाटीदार ने फाफ डु प्लेसिस की जगह कप्तानी की है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं. 

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Sukma Naxal Encounter पर NDTV की Ground Report: 17 नक्सली ढेर, 25 लाख का इनामी कमांडर भी मारा गया