IND vs NZ: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की बादशाहत खत्म, रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में बतौर ओपनर रचा इतिहास

Rohit Sharma Break Chris Gayle World Record of Sixes IND vs NZ: रोहित ने अपनी पावर-हिटिंग से सबको प्रभावित किया और एक बार फिर साबित कर दिया कि वो 'सिक्सर किंग' हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma World Record Most Sixes IND vs NZ: रोहित ने अपनी पावर-हिटिंग से सबको प्रभावित किया और एक बार फिर साबित कर दिया कि वो 'सिक्सर किंग' हैं.

Rohit Sharma Break Chris Gayle World Record of Most Sixes IND vs NZ: हिटमैन रोहित शर्मा ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के जड़े और क्रिस गेल के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया और अब वनडे क्रिकेट इतिहास में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. क्रिस गेल ने बतौर ओपनर वनडे में कुल 328 छक्के (274 पारियों में) लगाए थे, लेकिन अब रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 329 छक्के लगा दिए हैं और वह अब वनडे क्रिकेट में ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान कुल 29 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाये और इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के आये.  यह उपलब्धि और भी खास इसलिए है क्योंकि रोहित ने यह कमाल अपने (191 पारियां) में किया है जो क्रिस गेल के मुकाबले आधी है. रोहित ने अपनी पावर-हिटिंग से सबको प्रभावित किया और एक बार फिर साबित कर दिया कि वो 'सिक्सर किंग' हैं.

 ODI में 'सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर बने रोहित

बल्लेबाजबतौर ओपनर सिक्सपारी
रोहित शर्मा329191
क्रिस गेल328274
सनथ जयसूर्या263382
मार्टिन गप्टिन174174
सचिन तेंदुलकर167340

इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत के लिए 301 रन का टारगेट दिया. बीसीए स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में डेरिल मिशेल, डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोलस का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर मेहमान न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. 

Featured Video Of The Day
Iran-America Tention: ईरान पर किसी भी वक्त अमेरिकी हमला! Trump ने दिए बड़े सिग्नल | Top News
Topics mentioned in this article